रणथंभौर से आधा दर्जन बाघ लापता
सवाई माधोपुर 18 मार्च 2021
बाघों की अठखेलियों को लेकर विश्व प्रसिद्ध राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क से इन दिनों करीब आधा दर्जन बाघ बाघिन लापता है । ऐसे में वन विभाग द्वारा गुपचुप तरीके से बाघों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है । मगर इन आधा दर्जन बाघ बाघिनों को अभी तक कोई पता नही चल पाया है । रणथंभौर से बाघ टी 95, टी 97 , टी 64 सहित बाघिन टी 73 व उसके दो शावक करीब एक साल से लापता है । रणथंभौर में यह कोई पहला मामला नही है जब बाघ बाघिन लापता हुवे हो । इससे पूर्व भी रणथंभौर से कई बाघ बाघिन लापता हो चुके है । जिनका आज तक कोई सुराग नही लगा । रणथंभौर में बाघो की सुरक्षा एंव मॉनिटरिंग को लेकर करोड़ो रूपये खर्च किये जाते है । बावजूद रणथंभौर से आधा दर्जन बाघ बाघिनों का लापता होने रणथंभौर वन प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते है । बाघ टी 95,टी 97, टी 64 के साथ ही बाघिन टी 73 व उसके दो शावक लम्बे समय से नजर नही आये । ऐसे में बाघ बाघिनों के लापता होने को लेकर वन विभाग द्वारा गुपचुप तरीके से उनकी तलाश भी करवाई जा रही है । मगर अभी तक उनका कोई सुराग नही लगा है । रणथंभौर से आधा दर्जन बाघ बाघिनों के लापता होने को लेकर रणथंभौर के सीसीएफ टीकमचंद वर्मा का कहना है कि रणथंभौर का एरिया काफी बड़ा है ऐसे में कई बार बाघ बाघिन लम्बे समय तक दिखाई नही देते है । साथ ही उनका यह भी कहना है कि कई बार टेरेटरी को लेकर बाघो में आपसी टकराव हो जाता है और कमजोर बाघ नये इलाके की तलाश में बहुत दूर निकल जाता है ऐसे में भी कई बार बाघ दिखाई नही देते है और उन बाघ बाघिनों को मिशिंग मान लिया जाता है । आधा दर्जन बाघ बाघिनों के लापता होने को लेकर भलेही रणथंभौर वन प्रशासन जो भी तर्क दे लेकिन हकीकत ये है कि रणथंभौर से आधा दर्जन बाघ बाघिन साल भर से गायब है और वन विभाग के अधिकारी लापता बाघ बाघिनों की तलाश करने के बजाए । रणथंभौर के पर्यटन में व्यस्त है । रणथंभौर से आधा दर्जन बाघ बाघिनों का लापता होने रणथंभौर वन प्रशासन पर कई सवाल खड़े करता है ।