पीजी महाविद्यालय में दक्षता कौषल पाठ्यक्रम आज से शुरू
सवाई माधोपुर 4 दिसम्बर। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में नवाचार एवं कौषल विकास प्रकोष्ठ के तत्वावधान में सत्र 2020-21 में नियमित छात्र एवं छात्राओं के लिये रोजगारोन्मुख कौषल प्रषिक्षण पाठ्यक्रम शनिवार से प्रारंभ किये जा रहे हैं।
प्राचार्य डाॅ0 बी.एस. मीना ने बताया कि पाठ्यक्रम का संचालन आयुक्तालय, काॅलेज षिक्षा, राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार प्रारंभ किया जायेगा। प्रारंभ मंे दो पाठ्यक्रमों “स्पोकन इंग्लिष एंड कम्यूनिकेषन“ तथा “एग्रोस्किल्स एंड आॅर्गेनिक फार्मिंग“ का संचालन किया जा रहा है। पाठ्यक्रम छात्रों के बहुमुखी विकास मंे लाभप्रद सिद्ध होंगे।
समन्वयक डाॅ0 ओ0पी0 शर्मा ने बताया कि शनिवार से प्रातः 9 बजे उद्घाटन सत्र द्वारा इन पाठ्यक्रमांे का शुभारंभ किया जायेगा। पंजीकृत छात्र पाठ्यक्रम हेतु बने निर्धारित व्हाटसएप समूह मंे प्रेषित लिंक के माध्यम से उक्त पाठ्यक्रमों से जुड सकते हैं। डाॅ0 शर्मा ने बताया कि इन पाठ्यक्रमांे के माध्यम से छात्र-छात्राओं मंे दक्षता कौषल एवं रोजगार की प्राप्ति होगी। पाठ्यक्रम की अवधि दो माह की होगी। पूर्णतः आॅनलाईन पाठ्यक्रम मंे निर्धारित कार्यदिवस पूर्ण करने पर छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।