प्रेस-सुचना:-4 अप्रैल 2021,रविवार-राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह
भारतीय कुटीर उद्योग को विकसित करने में प्रजापति समाज का महत्वपूर्ण योगदान…, : प्रतिभा केवल समाज ही नहीं बल्कि राष्ट्र की धरोहर है:-पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर
गंगापुर सिटी:- प्रजापति समाज के प्रांतीय सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया | प्रजापति समाज के प्रदेश अध्यक्ष बत्तीलाल के संयोजन में आयोजित इस सम्मेलन की सभी अतिथियों का राजस्थानी परंपरा से साफा में माला पहनाकर स्वागत किया गया | सर्वप्रथम स्वागत भाषण में प्रदेश अध्यक्ष बत्ती लाल ने सभी अतिथियों का आभार करते हुए समाज की उन्नति एवं युवाओं को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया जिसका सभी ने क्रत्य ध्वनि से स्वागत किया | सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रजापति समाज हमारी कला एवं संस्कृति का प्रचारक है | दीपावली के दीप से लेकर गरीब की रसोई के बर्तन एवं आम आदमी को ठंडा पेयजल उपलब्ध हो ऐसे मटको का आविष्कार करने वाला समाज वंदनीय है उन्होंने कहा कि मिट्टी के बर्तन में पवित्र चीजें अमृतमय रहती है | ऐसे में समाज एवं समाज की दिनचर्या व गतिविधि से जुड़े इस समाज के उत्थान के लिए आज इस वैश्वीकरण के योग में कुछ अलग से करने की आवश्यकता है | उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा कुल्लड़ में चाय पीने का आहार एवं स्टेशनों पर इसे लागू करने की घोषणा प्रशंसनीय है | उन्होंने यह भी कहा कि कुल्लड़ शक्ति से लागू हो | इसके लिए वह स्वयं भी रेलवे को पत्र लिखेंगे जिससे प्रजापति समाज को और अधिक कार्य मिल सके उन्होंने राजस्थान की पूर्व वसुंधरा सरकार के समय कुंभकार बोर्ड के गठन की घोषणा को यह सरकार आगे बढ़ाएं इसके लिए वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखेंगे |
प्रजापति समाज के सैकड़ों होनहार छात्र एवं छात्राओं को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान सम्मेलन को पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर सहित सभापति शिवरतन गुप्ता,स्वनाथ प्रजापति, सुरेश प्रजापति,अमर सिंह प्रजापति,श्रीनाथ प्रजापति , राकेश प्रजापती आदि ने भी संबोधित किया।
इस दौरान पार्षद भवानी सिंह गुर्जर,भाजपा युवा नेता मनोज कुनकटा,मनीष सिराधना,संदीप सिंह,बनेराज गुर्जर भी साथ रहें।