संविदा कर्मचारियों को वितरण की ड्रेस बाटोदा
बामनवास उपखंड के बाटोदा कस्बे में स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को संस्था प्रधान जतिराम मीणा द्वारा ड्रेस वितरण की गई संस्था प्रधान जतिराम मीणा ने बताया कि डेस का हर जगह अपना एक महत्व होता है ड्रेस से आसानी से पता चल जाता है कि यह विद्यार्थी है या कर्मचारी जीवन में ड्रेस का होना काफी महत्वपूर्ण होता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए मॉडल विद्यालय में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को ड्रेस का वितरण किया गया जिसे आसानी से डेस से सबिदा कर्मचारियों कि पहचान हो सके कि कर्मचारी है और बिधालय मै आने जाने वाले लोग आसानी से डेस को पहचान कर बातचीत कर सके कि यह कार्यरत कर्मचारी है ड्रेस अपने आप में एक महत्वपूर्ण अंग है संबिदा कर्मचारियों के चेहरे पर डेस मिलने पर खुशी की लहर दिखाई दी इस मौके रेवा चंद मीणा भूरमल मनीष कुमार सुरेश कुमार राम मीणा विद्यालय सचिव व प्रवक्ता पवन कुमार तिवारी उपस्थित थे