घट स्थापना
सवाई माधोपुर 13 अप्रैल 2021
सवाई माधोपुर में चैत्र नवरात्र के शुभारंभ पर घर-घर में घट स्थापना और पूजा अर्चना हुई । इस दौरान भक्त 9 दिन तक माता की अलग-अलग स्वरूपो में पूजा-अर्चना करेंगे। चैत्र नवरात्रा का पर्व आगामी 9 दिनों तक चलेगा । इसी कड़ी में जिले के चौथ का बरवाड़ा स्थित चौथ माता मंदिर में भी मन्दिर पुजारियों द्वारा घट स्थापना कर चौथ माता की पुजा अर्चना की गई । हिंदू पंचांग के अनुसार, नवरात्रि के साथ ही आज से हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी हुई। नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूप की उपासना होगी। इस साल नवरात्रि के पहले दिन ब्रह्म मुहूर्त, अभिजीत मुहूर्त, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग आदि शुभ मुहूर्त में घट स्थापना हुई।कोरोना महामारी के चलते मंदिरों में इस बार कोई विशेष आयोजन नही हुवे और कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मंदिरों में महज पूजा ही की गई । चौथ माता मंदिर में भी कोरोना गाइड लाइन की पालना के साथ ही श्रद्धालुओं को दर्शन कराए गए । बिना मॉस्क किसी भी श्रद्धालु को मंदिर में प्रवेश नही दिया गया । वही कोरोना के चलते इस बार मन्दिर परिसर में कोई विशेष आयोजन नही किये गए । मन्दिर में श्रद्धालुओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है । कोरोना के मध्यनजर इस बार जिले के मंदिरों में कोई विशेष धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम आयोजित नही किये जा रहे है साथ ही एक सीमित मात्रा में ही मन्दिर में श्रद्धालुओं को प्रेवेश दिया जा रहा है । कोरोना गाइडलाइन की अक्षरसः पालना करवाई जा रही है ।