पुलिस ने शहर में किया फ्लैक मार्च,चुनाव प्रचार सामग्री हटाई गंगापुर सिटी
कोतवाली थाना पुलिस व आरसी के जवानों ने रविवार दोपहर को शहर के बस स्टैण्ड से लेकर रेलवे स्टेशन व फव्वारा चौक होते हुए फ्लैक मार्च किया गया। कोतवाली थाना प्रभारी अनिल मुण्ड ने बताया कि नगर परिषद के चुनाव में बिना परमीशन के अवैध रुप से लगे बैनर पोस्टर और झडीयों को हटाई गई। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन् न कराने को देखते हुए यह फ्लेग् मार्च किया गया है।
उन्होंने बताया कि पोस्टर एवं बैनरों को सार्वजनिक स्थानों पर नहीं लगाया जा सकेगा। यानी प्रत्याशी रोड को क्रॉस करते हुए बैनर नहीं टांग सकते है। वही बिजली के पोल और सरकारी भवनों पर भी चुनाव प्रचार सामग्री लगाना बैन हो गया है। निजी भवनों पर चुनाव प्रचार सामग्री लगाने के लिए मकान मालिक की लिखित मेूं सहमती बतानी होगी। उन्होंने बताया कि शहर के हर वार्डो में जाकर अवैध रुप से लग रही प्रचार सामग्री को हटाने का आग्रह किया है।