गुप्तेश्वर सेवा समिति बौली सवाईमाधोपुर के तत्वावधान में आज आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर में काढ़ा पिलाया।

गुप्तेश्वर सेवा समिति बौली सवाईमाधोपुर के तत्वावधान में आज आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर में काढ़ा पिलाया।

कोरोना महामारी के इस कष्ट दायक समय में सामाजिक संस्थाएं लगातार अपने अपने स्तर पर लोगों कै लिए बचाव के उपाय और सहयोग प्रदान कर रही है ।आज श्री गुप्तेश्वर सेवा समिति की और से सभी ग्राम वासियों को चिकित्सो की दैखरेख में आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर पिलाया गया। श्री गुप्तेश्वर सेवा समिति के तत्वाधान में बोली क्षेत्र में आजाद चोक बोली में स्थित आयुर्वेदिक औषधालय मे दिनांक 13 ,14, 15 तारीख को कोरोना महामारी को देखते हुए काढा वितरण किया जाएगा । समिति अध्यक्ष जयप्रकाश सेन, उपाध्यक्ष पुर्व हथडोली सरपंच भैरूलाल मीना, चोथमल कटारिया महामंत्री सीताराम सैनी , कोषाध्यक्ष भगवानसहाय गुर्जर, पंकज जोशी, विमल जांगिड़, बुध्दिप्रकाश जांगिड़, निरज जोशी, सुरेन्द्र सेनी, अशौक गिरी, मनोज श्रीवास्तव, मुकेश गोयल, संरक्षक दशरथ शर्मा, शिवदयाल राजौरा, हरिशंकर कुमावत आदि सदस्यों नै बौली सरपंचपति और समाजसैवी ओमप्रकाश जोशी की उपस्थिति में लोगों को काढ़ा पिलाकर कार्य की शुरुआत की और सभी सदस्यों नै लोगो सै अधिक से अधिक संख्या में आयुर्वेदिक औषधालय आजाद चौक बोली परिसर में पधारकर इसका लाभ उठानै की अपिल की है। दिनांक 13, 14,15 को सुबह 10:30 बजे से 12:00 बजे तक राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय पुराना तहसील कार्यालय पर काढ़ा वितरण का कार्यक्रम रहेगा। समिति सदस्यों ने सभी से निवेदन किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर ही चिकित्सालय परिसर में आये और आयुर्वेदिक काढ़ा पीकर अपना इमुनिटी शक्ति को बढाये। सैवा समिति लगातार जनसेवा के कार्यों में लगी हुई है। आगामी दिनों में समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत स्मृति वन योजना के तहत श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्य की शुरुआत करने जा रही है जिसमें सभी से अपील की है की सभी अपनो के लिए उनकी याद में एक पौधा श्री गुप्तेश्वर स्मृति वन मैं अवश्य लगाये और समिति का उत्साहवर्धन अवश्य करें।

यह भी पढ़ें :   समर्थ इंडिया की ओर से समाजसेवी महिलाओं सम्मान गंगापुर सिटी