विप्र सेना गंगापुर विधानसभा द्वारा कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया.

विप्र सेना गंगापुर विधानसभा द्वारा कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया.

ब्राह्मण समाज के न्याय प्रतिबद्धता,स्वामिमान रक्षा एवं पीड़ित के संरक्षण के उदेस्य को लेकर लगातार अपनी कार्यशैली से जनता को प्रभाभित करने वाले संगठन विप्र सेना की गंगापुर विधानसभा कार्यकारणी द्वारा आराध्य देव भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया,विप्र सेना प्रदेश मंत्री एवं प्रभारी गंगापुर विधानसभा अखिल द्विवेदी के निर्देशन में गोसेवा,पक्षियों के लिए परिंडे लगाना,असहाय की सहायता एवं हवन किया गया,कार्यक्रम के अंत में भगवान परशुराम की 51 दीपो से महाआरती करी गयी…
विधानसभा अध्यक्ष शैलेश गौतम द्वारा बताया गया की विप्र सेना सदैव सेवा कार्यो के लिए अग्रसर रहती है गत दिनों से नियमित रूप से सभी सुरक्षाकर्मियों को रात्रि में चाय वितरण किया गया, साथ ही विधानसभा संरक्षक डॉ निर्मल शर्मा ने बताया की विप्र सेना द्वारा लगातार जयपुर के सबसे बड़े कोरोना सेंटर आर यु एच एस में निरन्तर 1200 पैकेट भोजन के वितरण किये जा रहे है
कार्यक्रम में पंडित वैद्य प्रेमचंद जी शर्मा ने पूरे विधि विधान से पूजन कराया…वैद्य सुरेश चंद द्विवेदी जी ने समाज को एकजुटता का सन्देश देते हुए भगवान की आरती करी…
कार्यक्रम में रोहित शर्मा,पुलकित शर्मा,मोहित शर्मा,एवं नीरज चतुर्वेदी उपस्थित रहे…

यह भी पढ़ें :   स्वयंसेवको ने किया नर्सिंग स्टाफ का अभिनन्दन – सवाई माधोपुर