आईएएस हरकेश मीणा ने भेजी मेडिकल सहायता
बौंली 16 मई। हिमाचल प्रदेश के सचिवालय में कार्यरत हनुतिया गांव निवासी आईएएस हरकेश मीणा ने अपनी ओर से बौंली उपखंड मुख्यालय पर 56 किट मेडिकल सहायता भेजी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुतिया गांव में जन्मे आईएएस हरकेश मीणा ने क्षेत्र के लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के प्रयास में अपनी निजी आय से 56 किट मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई है। जिसमें प्रत्येक किट में एक एक सीनेटर, सैनिटाइजर मेडिकल किट, 10 लीटर हायपोक्लोराइट व मास्क व 10 ऑक्सीजन सिलेंडर रविवार को दोपहर एसडीएम बद्रीनारायण मीणा को उपखंड कार्यालय पर सुपुर्द किए गए। इस अवसर पर बत्ती लाल मीणा प्रधानाध्यापक, समाजसेवी कालूराम मीणा भी उपस्थित थे।