आस्था धाम श्यारौली मैं गौरव पथ मार्ग पर कीचड़ का महा जमावड़ा

आस्था धाम श्यारौली मैं गौरव पथ मार्ग पर कीचड़ का महा जमावड़ा

जिला सवाई माधोपुर के वजीरपुर उपखंड के समीप आस्था धाम भैरव धाम श्यारौली मैं पीडब्ल्यूडी गौरव पथ पर कीचड़ का महाजमावड़ा हो चुका है यह रास्ता मैन स्टैंड से आता है और गांव के विभिन्न मार्गो की तरफ निकलता है यह रास्ता प्रसिद्ध भैरव धाम मंदिर को भी जाता है जहां पर दूर-दूर से यात्राएं भी आती हैं गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, करौली, भरतपुर, बयाना, सपोटरा, अनेक स्थानों से यात्राएं आती है लोगों को पैदल निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई बार तो लोग इस कीचड़ में भरा हुआ पानी में गिर जाते हैं और दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं प्रशासन को कई बार अवगत कराया है उसके बाद में ग्राम पंचायत द्वारा अभियान चलाया जाता है लेकिन जो यह कीचड़ का महाजमावड़ा है इसका समाधान नहीं हो पाता है लोगों द्वारा इस रास्ते पर अतिक्रमण कर रखा है जिस कारण यह पानी यहां पर ही भर जाता है निवासी जयकुमार गोयल ने बताया की इस रास्ते में होकर रोज करीब दो तीन हजार लोग निकलते हैं यह गांव का मुख्य रास्ता है यह पीडब्ल्यूडी मार्ग है गौरव पथ के नाम से जाना जाता है यहां से निकलने वाला नाला लोगों ने आजाद चौराहे पर अतिक्रमण कर करके कुछ नाले को पूर्ण तरीके से निरस्त कर दिया गया है जिस कारण पानी भी सड़क पर भर जाता है वहां से लोग निकल ही नहीं पाते हैं लोगों को काफी डेढ़ किलोमीटर का चक्कर लगाकर गांव की ओर और प्रसिद्ध भैरव धाम मंदिर की ओर आना पड़ता है जिससे काफी समस्या आ रही है वहां पर रहने वाले लोगों को और गंदगी पानी भरे हुए में काफी मच्छर पैदा हो गए हैं जिस कारण घर में अधिक लोग बीमार हो रहे हैं प्रशासन इस समस्या का तुरंत समाधान करें और उन्होंने बताया ग्राम पंचायत कई बार सफाई अभियान चला चुका है लेकिन अतिक्रमण अतिक्रमण को नहीं हटाने से यह पानी भी सड़क पर ही रुका हुआ है