टीकाकरण के लिए नहीं हो पा रहा रजिस्ट्रेशन

टीकाकरण के लिए नहीं हो पा रहा रजिस्ट्रेशन
सवाई माधोपुर 20 मई। चिकित्सा विभाग द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु जिले में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए भी टीकाकरण किया जा रहा है। लेकिन इसके लिए आम जन केवल परेशान होते ही नजर आ रहे हैं।
लोगों ने बताया कि जहाँ चिकित्सा विभाग द्वारा प्रतिदिन दर्जनों स्थानों पर टीकाकरण की बात कही जाती है। लेकिन जब रजिस्ट्रेस्शन के लिए कोविन की साइट देखते हैं तो वहाँ हमेंशा कुछ स्थान ही टीकाकरण के लिए दिखाये जाते हैं। जहाँ भी कोई स्लाॅट उपलब्ध नहीं मिलता। यहाँ तक की अगले दिन के स्लाॅट तो हमेंशा बन्द ही मिलते हैं। लोगों ने बताया कि सरकार और प्रशासन सभी से कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने की अपील करता है। लेकिन जब स्लाॅट ही नहीं खोले जाते तो कैसे रजिस्ट्रेशन करवायें और कैसे टीका लगवाये।
सरकारी सूत्रों के अनुसार 18 से 44 आयुवर्ग के लाभार्थियों के लिए शुक्रवार 21 मई को भी 16 सैशन साइट्स पर टीकाकरण किया जाने की जानकारी दी गई है।