जरूरतमंद परिवारों को सीएम सहायता कोष से एक-एक हजार रूपए सहायता राशि की दूसरी किस्त स्वीकृत
सवाई माधोपुर, 8 जून। आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंदों को लॉकडाउन में परेशानी न आए, इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इन परिवारों के बैंक खाते में एक-एक हजार रूपये गत माह पहली किस्त के रूप में जमा करवाने के निर्देश दिए थे। अब ऐसे ही जरूरतमंद परिवारों को दूसरी किस्त के रूप में एक-एक हजार रूपए की अतिरिक्त सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक्सग्रेसिया के रूप में ऐसे जरूरतमंद 3 हजार 147 परिवारों को मंगलवार को एक-एक हजार रूपए की आर्थिक सहायता की दूसरी किस्त स्वीकृत की गई। पंचायत समिति चौथ का बरवाडा में 207, पंचायत समिति खंडार क्षेत्र में 259, मलारना डूंगर क्षेत्र के 57, नगर परिषद गंगापुर सिटी क्षेत्र में 710, नगर परिषद सवाई माधोपुर क्षेत्र में 674, पंचायत समिति बौंली 118, बामनवास में 548, ग्रामीण क्षेत्र सवाई माधोपुर में 85, ग्रामीण क्षेत्र गंगापुर में 221, उपखंड वजीरपुर में 268 परिवारों को एक्सग्रेसिया राशि की दूसरी किस्त के रूप में एक-एक हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इन परिवारों को पूर्व की भांति सीधे बैंक खाते में सहायता राशि जमा करवाई जाएगी। जिले में एक्सग्रेसिया के रूप में 31 लाख 47 हजार रूपए की स्वीकृति आदेश जारी किए गए है।