संयुक्त सचिव डाॅ. नईम ने ली टी.टी. काॅलेजों की बैठक
सवाई माधोपुर 22 जून। उच्च शिक्षा विभाग ग्रुप-4 के संयुक्त सचिव डाॅ. मोहम्मद नईम ने जिला मुख्यालय पर स्थित शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालयांे की संयुक्त मीटिंग शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में ली।
इस अवसर पर डाॅ. नईम ने निजी काॅलेजांे के प्राचार्याे को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में हमें तकनीकी तौर पर आगे आना होगा। डिग्री के साथ-साथ अपनी स्किल्स को भी विकसित करना होगा। तभी हम भावी चुनौतियों का सामना करना पाएंगे। डाॅ. नईम ने महाविद्यालयों को निर्देष देते हुए कहा कि महाविद्यालयों के संचालन में गुणवत्ता एवं वास्तविकता का पूर्ण ध्यान रखा जाए। महाविद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो। इसका विषेष तौर से ध्यान रखा जाए।
पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बी.एस. मीना ने कोरोना काल में काॅलेजों द्वारा किये गये कार्याे की प्रषंसा की। आगे भी अच्छे कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सरस्वती टी.टी काॅलेज, आचार्य नानेष टी.टी. काॅलेज, राधाकृष्णन टी.टी. काॅलेज, सौरभ टी.टी. काॅलेज, आनन्द टी.टी. काॅलेज, जमवाय टी.टी. काॅलेज एवं के.बी.एम. टी.टी. काॅलेज बौंली के प्राचार्य व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।