शहर का समग्र नियोजित चहुमुखी होगा विकास:चेयरमैन शिवरतन , मास्टर प्लान 2035 का प्रारूप तैयार – गंगापुर सिटी

गंगापुर सिटी : यदि सब कुछ उम्मीद के मुताबिक सही रहा तो आगामी कुछ दिनों में शहर का समग्र नियोजित और चौमुखी विकास होगा यह सब कुछ नगर परिषद के द्वारा मास्टर प्लान 2035 के जरिए किया जाएगा जयपुर से उप नगर नियोजक विष्णु कुमार गुप्ता और कोटा से आए उप नगर नियोजक केके जांगिड़ ने गंगापुर शहर के मास्टर प्लान 2035 का प्रारूप सभापति शिवरतन अग्रवाल आयुक्त दीपक चौहान सहित परिषद के अधिकारियों के समक्ष रखा इस दौरान दोनों अधिकारियों ने सभापति को मास्टर प्लान 2035 के बारे में जानकारी दी

मास्टर प्लान पर 22 जुलाई तक आपत्तियां वे दावे प्रस्तुत किए जा सकेंगे सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि नगरीय समस्याओं पर समय रहते नियंत्रण और भविष्य में नियोजित विकास के साथ आमजन को आवास बेहतर वातावरण व सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मास्टर प्लान की आवश्यकता होती है और मास्टर प्लान आने वाले 15 से 20 वर्ष तक के लिए नियोजित विकास का ढांचा होता है

यह भी पढ़ें :   कस्बे में गंदगी ने बढ़ाया संक्रमण का खतरा

गंगापुर शहर के लिए दूसरे मास्टर प्लान 2035 में 30 राजस्व गांवों को शामिल किया गया है इनमें गंगापुर नामनेर मिर्जापुर महानंदपुर ब्रह्म बाद उदेई कला हिंगोटिया महूकला महुखुर्द बाढ़सलोना सालोदा चकछावा टोकसी बनेगा जलोखरा हबीबपुर सलारपुर सलेमपुर आट्रॉली बाढ़ खुर्द बाढ़बिचला फ्रारासपुर और दौलतपुर को शामिल किया गया है मास्टर प्लान 2035 में कुल क्षेत्रफल 32500 53 में से 8700 एकड़ भूमि विभिन्न उपक्रमों आवासीय उपयोग वाणिज्यिक उपयोग मिश्रित उपयोग औद्योगिक उपयोग सरकारी और अर्ध सरकारी उपयोग आमोद प्रमोद पार्क सार्वजनिक सार्वजनिक उपयोग परिसंचरण उपयोग के लिए विकास के लिए प्रस्तावित है

सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में रोडवेज बस स्टैंड राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास काफी कम भूमि पर संचालित है निजी बस स्टैंड आवारा चौक से आगे स्थित है वर्तमान में नगर में जयपुर रोड पर ट्रक टर्मिनल संचालित है दोनों ही बस स्टैंड और ट्रक टर्मिनल वर्ष 2035 तक की आवश्यकता के लिए पर्याप्त नहीं है ऐसे में मास्टर प्लान 2035 में इसे ध्यान में रखते हुए नया ट्रक टर्मिनल हिंडोन सड़क पर और नया बस स्टैंड जयपुर बाईपास सड़क एनएच 11b पर प्रस्तावित किया है बस स्टैंड के लिए 4 एकड़ और ट्रक टर्मिनल के लिए 34 एकड़ सहित दोनों के लिए कुल 38 एकड़ भूमि प्रस्तावित है

यह भी पढ़ें :   हम्मीर ब्रिज चैड़ाईकरण कार्य की टेण्डर प्रक्रिया शुरू – सवाई माधोपुर

सभापति ने बताया कि मास्टर प्लान 2035 के प्रारूप में प्रस्तावित विभिन्न परियोजनाओं को नगर परिषद द्वारा चरणबद्ध तरीके से लागू कर शहर का विकास चहुमुखी किया जाएगा शहर का विकास लोगों की आशाओं के परिणाम पर निर्भर है शहरवासी मास्टर प्लान में प्रस्तावित कार्यक्रमों को लागू करने में अपनी सहभागिता निभाकर सहयोग करें उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान का नगर परिषद में आकर अवलोकन कर सुझाव भी दे सकते हैं