एडीएम साहब व कलेक्टर साहब के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही – पीलोदा

पीलोदा गांव में आज वैक्सीनेशन किया जा रहा है
जिसमें एडीएम साहब व कलेक्टर साहब द्वारा पीलोदा सी एचसी या आंगनवाड़ी केंद्रों पर कैंप लगाकर वैक्सीनेशन किया जाना है

एडीएम साहब व कलेक्टर साहब के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है डॉक्टर द्वारा ANM( महिलाओं) को डोर टू डोर घर-घर प्रत्येक आदमी को वैक्सीन लगाने के लिए भेजा जा रहा है ANM ओ की पीड़ा है कि हमारे साथ में घर घर जाने पर लोगों द्वारा अभद्र भाषा बोली जाती है हमें बेज्जती सहनी पड़ती है हमें जबरदस्ती डोर टू डोर भेजा जा रहा है जबकि ऊपर से ऐसा कोई आदेश नहीं है। कलेक्टर साहब द्वारा समस्त स्टाफ को फील्ड में लगाने के आदेश हैं लोगों को मोटिवेट करने के लिए लेकिन मनमर्जी चल रही है सीएचसी पीलोदा में इस कोरोना महामारी के समय में भी हॉस्पिटल में आए दिन पार्टियां होती है आज भी हॉस्पिटल में पार्टी रखी गई है महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है इसलिए आपसे निवेदन है कि आप इस मामले की पड़ताल करें और हकीकत से अवगत कराएं महिला ANM ओ के साथ ऐसा अन्याय क्यों …?

यह भी पढ़ें :   खाद वितरकों को कलेक्टर ने दिए निर्देश पुलिस की उपस्थिति में किया जाए खाद का वितरण


निवेदक: समाजसेवी