सफाई न होने से गन्दगी , नालियां जाम । शिवाड़ – कस्बे में ग्राम पंचायत की अनदेखी के चलते जगह – जगह गन्दगी के ढेर लगे हैं । दो दर्जन से ज्यादा सफाईकर्मी होने के बावजूद कस्बे में चारो तरफ गन्दगी का अंबार लगा हुआ हैं । जल निकासी के लिए बनी नालियां पूरी कूड़े कचरे से अटी पड़ी हैं । जाम नालियों में पानी इकट्ठा होने से उठ रही दुर्गन्ध से लोगो पर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा हैं । वहीं गर्मी के दिनों में इन नालियों में मच्छर पनप रहे हैं । इधर ग्रामीणों का आरोप हैं कि ग्राम विकास अधिकारी , सरपंच आदि को सूचना देने के बाद भी नालियों की नियमित सफाई नहीं करवाई जा रही हैं । चारों ओर बिखरा कूड़ा : कस्बे का प्रत्येक वार्ड इन दिनों कूड़े के ढ़ेर में तब्दील हो गया है । चारों ओर कूड़ा कचरा फैला हुआ है और नालियां जाम होने से नालियों का गंदा पानी व कचरा शिव सरोवर मे जाने से सरोवर का जल दूषित हो रहा हैं । इसके बावजूद भी ग्राम पंचायत कोई एक्शन लेने को तैयार नहीं हैं । इसे लोगो का दुर्भाग्य समझा जाए या फिर अधिकारियों की खानापूर्ति , खैर जो भी हो लोगो को यहां नरकीय जीवन जीना पड़ रहा हैं। कस्बे की नालियों व सड़कों की दशा देखकर स्वच्छता मिशन के दावे फैल होते नजर आ रहे हैं । गन्दगी होने से मौसमी बीमारियों का खतरा बना रहता हैं । गन्दगी का यही आलम शिवाड़ में आयुर्वैदिक अस्पताल , मुख्य बाजार , शिव मंदिर मार्ग ,राजकीय विद्यालय के सामने , जैन मंदिर , कुशवाह मोहल्ला आदि सार्वजनिक स्थानों पर देखा जा सकता हैं । ग्रामीणों ने शीघ्र नालियों की नियमित सफाई करवाने की मांग की है ।