स्वरोजगार के लिये मिलेगा लोन, जिसमें से 10 हजार की रहेगी सब्सिडी
सवाई माधोपुर, 5 जुलाई। अनुसूचित जाति के बीपीएल या समकक्ष जिनकी अधिकतम वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 54 हजार 300 रूपये और शहरी क्षेत्र में 60 हजार 120 रूपये है उनको स्वरोजगार के लिए लोन दिया जायेगा।
एससी एसटी वित्त एवं विकास निगम के परियोजना प्रबन्धक सुनील कुमार गर्ग ने बताया कि एस.सी. पोप , उन्नत भैंस योजना, मुद्रा ऋण, ऑटो रिक्शा ,पम्पसेट या कृषियंत्र खरीद, कार्यशाला, दुकान, कुआ विद्युतीकरण, बकरी पालन के लिये ऋण एवं अनुदान के आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत समिति विकास अधिकारी व शहरी क्षेत्र में नगर परिषद आयुक्त या ईओ के माध्यम से अनुजा निगम जिला परिषद परिसर सवाई, माधोपुर को आवेदन भिजवाने हैं। कुल लागत का 50 प्रतिशत या 10 हजार रूपये में से जो भी कम हो, अनुदान राशि विशेष केन्द्रीय सहायता योजनान्तर्गत उपलब्ध करायी जायेगी। इच्छुक आशार्थी ऋण आवेदन पत्र बीडीओ या आयुक्त/ईओ को प्रस्तुत कर योजना का लाभ ले सकते हैं।