पे-मैनेजर पर वेतन ऑटोमेशन के संबंध में ऑनलाईन प्रशिक्षण 12 एवं 13 जुलाई को
सवाई माधोपुर, 9 जुलाई। जुलाई माह के सेलेरी बिल नई प्रणाली से तैयार होंगे। पे-मैनेजर/प्रीपेमेनेजर पोर्टल के सम्बंध में लागू होने वाले इस नये ऑटोमेशन के संबंध में जिले के आहरण-वितरण अधिकारियों को 12 एवं 13 जुलाई को दो पारियों में ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम वर्चुअल वेबएक्समीटिंग एप के माध्यम प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जिला कोषाधिकारी जितेन्द्र जैन ने बताया कि कोषालय सवाई माधोपुर से जुडे शिक्षा विभाग के आहरण वितरण अधिकारी 12 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं कोषालय सवाई माधोपुर से जुडे अन्य विभागों के आहरण-वितरण अधिकारी अपरान्ह 3 बजे से शाम 5 बजे तक वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से प्रशिक्षण में भाग लेंगे।
इसी प्रकार उपकोषालय खण्डार, बौंली, मलारना डूंगर, चौथ का बरवाड़ा के समस्त आहरण-वितरण अधिकारी प्रथम पारी में 13 जुलाई को सुबह 11 बजे दोपहर 1 बजे तक एवं द्वितीय पारी में उपकोषालय गंगापुर सिटी, बामनवास के समस्त आहरण-वितरण अधिकारी अपरान्ह 3 बजे से शाम 5 बजे तक वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से प्रशिक्षण में भाग लेंगे।