“जनसंघ के संस्थापक सदस्य,देश में दो विधान,दो निशान के प्रबल विरोधी थे डॉ. मुखर्जी- पी पी चौधरी, लोकसभा सांसद
भाजपा सवाईमाधोपुर तृतीय ई-प्रशिक्षण वर्चुअल कार्यक्रम में गंगापुर सिटी भाजपा पदाधिकारियों ने प्रशिक्षणार्थी के रूप में लिया भाग
वर्तमान आधुनिक युग में ऑनलाइन तकनीकी पद्धति का उपयोग करते हुए भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के निर्देशानुसार तृतीय ई-प्रशिक्षण वर्चुअल कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी जिला सवाई माधोपुर इकाई के द्वारा वेब्स क्लाउड मीटिंग एप का प्रयोग करते हुए शनिवार को प्रातः 9:30 बजे से पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को “डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी -जीवन परिचय व विचार” विषय पर प्रथम प्रस्तावना सत्र के दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ भरत मथुरिया के द्वारा विषय की सामान्य जानकारी दी गयी साथ ही मुख्य वक्ता का परिचय दिया गया तत्पश्चात अगले सत्र में ई-प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लोकसभा सांसद पी.पी.चौधरी के द्वारा अपने उद्बोधन में डॉ मुखर्जी को भारतीय जनसंघ का संस्थापक सदस्य ,उन्हें भारत देश की एकता,अखण्डता हेतु एक देश, दो विधान,दो निशान का विरोधी करते हुए अपने सम्पूर्ण जीवन का बलिदान करने वाला, तत्कालीन कांग्रेस नीत प्रधानमंत्री नेहरू सरकार में विदेश नीति, शिक्षा नीति का विरोध करते हुए उनमे सुधार हेतु प्रयासरत रहने वाला महान राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत बताया साथ ही देश के वर्तमान प्रधानमंत्री, जनसेवक मोदी को डॉ. मुखर्जी के अखण्डता ,एकता के सपने को अमलीजामा पहनाने हेतु देश के संविधान में धारा 370 में संशोधन कर जम्मू-कश्मीर को सशक्त भारतीय राज्य की ओर अग्रसर करने के लिए आभार जताया विषय के सन्दर्भ में विस्तार से समस्त पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया गया ई- प्रशिक्षण कार्यक्रम का ऑनलाइन संचालन पार्टी कार्यकर्ता, पूर्व उपसभापति नगरपरिषद सवाईमाधोपुर कपिल जैन द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में ई-प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का जिलाध्यक्ष डॉ.मथुरिया द्वारा शाब्दिक रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया गया भाजपा शहर मंडल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार प्रत्येक सप्ताह शनिवार को 25 सितम्बर 2021 तक भिन्न-भिन्न विषयों को शामिल करते हुए यह ई- प्रशिक्षण कार्यक्रम संगठन के राष्ट्रीय स्तर,प्रदेश स्तर ,जिला स्तर ,बूथ स्तर तक विभिन्न सत्रों के रूप में मुख्य वक्ताओं के मार्गदर्शन के रूप मे चलेगा जिसका उद्देश्य पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में संगठन के प्रति जागरूकता व सरकार द्वारा समय-समय पर जारी जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार- प्रसार के संदर्भ में मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा भाजपा शहर प्रवक्ता शर्मा ने बताया कि तृतीय ई-प्रशिक्षण वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान गंगापुर सिटी भाजपा की ओर से जिला उपाध्यक्ष रामसिंह खटाना,जिला महामंत्री मनोज बंसल,भाजयुमो जिला संयोजक उदय गुर्जर,तलावड़ा मण्डल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर ,ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सवाईसिंह, बजीरपुर मण्डल अध्यक्ष मुकेश सोनी,शहर महामंत्री मिथलेश व्यास,धनेश शर्मा,जमनालाल वैष्णव, एडवोकेट नवीन शर्मा,पार्षद सावत्री शर्मा, अतुल शर्मा,और अन्य सैकड़ों भाजपायी ई- प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऑनलाइन उपस्थित रहे