बौंली मुख्यालय पर रिक्त पड़े तहसीलदार पद पर नियुक्ति के लिए सौंपा ज्ञापन

बौंली मुख्यालय पर रिक्त पड़े तहसीलदार पद पर नियुक्ति के लिए सौंपा ज्ञापन
बौंली— उपखंड मुख्यालय स्थित तहसील कार्यालय में रिक्त चल रहे तहसीलदार के पद पर स्थाई रूप से नियुक्ति की मांग को लेकर राजस्थान खेत मजदूर किसान यूनियन भरतपुर संभाग के संयोजक कानजी मीणा के नेतृत्व में यूनियन के सदस्यों ने उपखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
संयोजक कानजी मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में तहसील कार्यालय में स्थाई रूप से तहसीलदार लगाने व जब तक स्थाई रूप से तहसीलदार नहीं लगे तब तक मित्रपुरा नायब तहसीलदार को बौंली तहसीलदार का चार्ज दिलवाने की मांग की गई है ।ज्ञापन में बताया गया की मुख्यालय पर करीबन 8 माह से तहसीलदार का पद रिक्त चल रहा है ।यहां रिक्त पद के ऊपर बामनवास तहसीलदार को अतिरिक्त कार्यभार सौंप रखा है। बामनवास से बौंली की दूरी करीबन 70 किलोमीटर से अधिक होने के कारण बामनवास तहसीलदार यहां सप्ताह में एकदिवस ही आ पाते हैं। ऐसे में क्षेत्र के काश्तकारों व आमजन के सारे कार्य बाधित हो रहे हैं। क्षेत्र में राजस्व कर्मी पटवारी अलग हड़ताल पर चल रहे हैं ऐसे में आमजन खासे परेशान हैं। यूनियन सदस्यों ने आमजन व किसानों की इस मुख्य परेशानी को लेकर उपखंड मुख्यालय के तहसील कार्यालय में स्थाई रूप से तहसीलदार की नियुक्ति करने और जब तक स्थाई रूप से तहसीलदार नहीं लगे तब तक मित्रपुरा नायब तहसीलदार को बौंली तहसीलदार का कार्यभार सौंपने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि मित्रपुरा से बौंली की दूरी करीबन 23 किलोमीटर है ऐसे में मित्रपुरा नायब तहसीलदार क्षेत्र के काम को अच्छे तरीके से संभाल सकते हैं जबकि बौंली से बामनवास की दूरी करीबन 70 किलोमीटर पड़ती है ऐसे में बामनवास के तहसीलदार द्वारा यहां का कार्यभार संभालना दुविधा जनक बना हुआ है। इस बारे में पूर्व में भी ज्ञापन दिए जा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। उपखंड अधिकारी का पद भी यहां पर रिक्त चल रहा है उस पर भी किसी की नियुक्ति नहीं हो पा रही है।