पथिक लोक सेवा समिति का स्वच्छता अभियान पहुँचा सीतामाता
सवाई माधोपुर 18 जुलाई। हर रविवार की भांति रणथंभौर बाघ परियोजना व पथिक लोक सेवा समिति सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता व जागरूकता अभियान फलोदी रेंज स्थित सीता माता मंदिर पर चलाया गया।
संस्था सदस्य विजय मीणा (पूर्व पार्षद) ने बताया संस्था पिछले दिनों से प्रत्येक रविवार को रणथम्भोर अभयारण्य में स्थित झील के बालाजी, खटोला महादेव, कठुली का भेरूजी, कचिदा माताजी मंदिर के अलावा अगल अगल धार्मिक जगहों ओर पिकनिक करने वाले स्थानों पर जाकर वनकर्मीयो व संस्था के सदस्यों द्वारा वहां आने जाने वाले श्रद्धालुओं ओर लोगो को प्लास्टिक की थैलिया ओर बोतलों को नही लाने के लिए यहां वहां नही फैंकने के लिए समझाईश की जाती है, और उन्हें जागरूक किया जाता है।
संस्था के सदस्यों और वनकर्मीयो ने सीता माता मंदिर पर जाकर परिसर में लगी दुकानों पर बैठे लोगों व दुकानदारों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। उपस्थित दुकानदारों ने कपड़ों के केरी बेग का ही प्रयोग करने का संकल्प लिया।
जागरूकता अभियान के दौरान संस्था सचिव मुकेश सीट, राजेश, विशाल धनावत, ऋषिकेश, शिवानी, दीपा, स्वाति, रामराज, मनीष, विक्की, राकेश, दयाराम, हरिमोहन, किरोड़ी के अलावा विभाग के फलौदी रेंजर एस.एन सारस्वत, होमगार्ड महेश गुर्जर, बुद्धिप्रकाश, फॉरेस्ट ड्राइवर रामजीलाल जाट व मस्तराम के अलावा काफी स्वयंसेवको ने सहयोग किया।