दिसंबर में दो बार बढ़े गैस सिलेंडर के दाम,15 दिन में 50 रुपए बढ़े
जिन्होंने पहले बुक कराया उनको भी हुए दाम में मिलेगा
गंगापुर सिटी
केंद्र सरकार ने मंगलवार को अचानक घरेलू गैस सिलेंडर पर 50 रुपए रेट बढ़ा दी। सालभर में ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार ने गेस के दाम 15 दिन में दो बार बढ़ाए है। एक दिसंबर को भी सरकार ने 50 रुपए दाम बढ़ाए थे। जून से लेकर दिसंबर तक सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर पर 115 रुपए बढ़ा दिए। वही अप्रैल से लोगों को मिलने वाली सब्सिडी भी बंद कर दी। इससे घर के बजट पर असर होने लगा है। कोरोना काल में अप्रैल के महीने में एक तारीख को 61 रुपए की राहत देकर सिलेंडर 600 रुपए का हो गया था। इसके बाद जून में 11.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई। तब सिलेंडर 612 रुपए का हो गया। जुलाई में 3 रुपए बढ़ाकर 615 रुपए का कर दिया गयार।अगस्त, सितंबर,अक्टूबर और नवंबर में कोई दाम नहीं बढ़ाए गए। लेकिन दिसंबर के महीने में एक साथ दो बार दाम बढ़ा दिए। इससे मंगलवार से ही सिलेंडर 715 रुपए का हो गया। पहले 450 रुपए का सिलेंडर होता था, उसके ज्यादा दाम होने पर उपभोक्ता को सब्सिडी के रुप में पैसा मिल जाया करता था। लेकिन कोरोना काल में सरकार ने राहत देने के बजाए दाम बढ़ा दिए है। इससे विरोध होने लगा है। अचानक दाम बढ़ने से गैस एजेंसी वाले भी सकते में है। जिसने पहले भी बुकिंग करवा दी है, उसे भी बढ़े हुए दाम में ही सिलेंडर मिलेगा।
व्यवसायिक सिलेंडर पर छह महीने में 80 रुपए बढ़े
घरेलू गैस सिलेंडर पर ही नहीं व्यवसायिक सिलेंडर पर भी छह महीने में 180 रुपए बढ़ गए। जून में 1293 रुपए19 किलो के सिलेंडर के दाम थे। 15 दिसंबर को 36 रुपए बढ़ाकर यह 1387 रुपए का हो गया। इससे पहले एक दिसंबर को भी 56.50 रुपए दाम बढ़ाए थे।