सवाई माधोपुर जिले में कोई नया मामला सामने नहीं आया , अधिक से अधिक टीका लगवाने की अपील

जिले में कोई नया केस नहीं, अधिक से अधिक टीका लगवाने की अपील
सवाईमाधोपुर, 20 जुलाई। जिले में मंगलवार को भी कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया। वर्तमान में जिले में एकमात्र एक्टिव कोरोना केस सवाईमाधोपुर ब्लॉक में है।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि जिले में मंगलवार को 82 सैंपलों की जांच की गई। उल्लेखनीय है कि दूसरी लहर के बाद गत 13 जुलाई को जिला पहली बार कोरोनामुक्त हो गया था लेकिन 17 जुलाई को सवाईमाधोपुर ब्लॉक में फिर कोरोना का 1 केस सामने आ गया था।
जिलेवासियों से आग्रह किया है कि जिले को फिर से कोरोना मुक्त रखने के लिए सभी पात्र जल्द से जल्द कोविड-19 का टीका लगवायें। जन अनुशासन बनाये रखें, मेडिकल प्रोटोकॉल की पालना करें तथा बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले, भीड में न जाएं। बाहर जाने पर आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग करें, दो गज की दूरी का अनुशासन बनाए रखे। वैक्सीन के संबंध में किसी प्रकार का भ्रम नहीं रखे। जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है, निर्धारित समय पर दूसरी डोज भी अवश्य लगवाएं।