मोरेल नदी पर निमोद से सांचोली के बीच 16.26 करोड़ की लागत से होगा एनीकट निर्माण
सवाई माधोपुर, 20 जुलाई। सवाईमाधोपुर एमएलए दानिश अबरार और बामनवास एमएलए इन्द्रा मीणा ने मोरेल नदी पर निमोद से सांचोली के बीच 16.26 करोड़ की लागत से एनीकट निर्माण की राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करने पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और जल संसाधन मंत्री बी. डी. कल्ला का आभार प्रकट किया है।
जल संसाधन के अधिशाषी अभियन्ता सुरेश चन्द भोपरिया ने बताया कि एनीकट निर्माण की कुल लागत का आधा-आधा हिस्सा राज्य और केन्द्र सरकार वहन करेगी। एनिकट का आधा भाग बामनवास विधानसभा क्षेत्र एवं आधा भाग सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र में रहेगा। एनिकट निर्माण होने पर बामनवास के सांचोली, टिगरिया, सुन्दरी, बरनाला, बाटोदा एवं सवाई माधोपुर के निमोद, करेल, मलारना, बहतेड़ गांवों में भूजल स्तर में बढोतरी से किसानों को बडा लाभ मिलेगा।
लाभान्वित होने वाले गांवों के किसानों और आमजन ने एनीकट निर्माण स्वीकृति दिलवाने के लिये सवाईमाधोपुर एमएलए दानिश अबरार और बामनवास एमएलए इन्द्रा मीणा का आभार प्रकट किया है।