सबसे बड़ा गुरु होता है — कल्लू प्रजापति निमोदा

सबसे बड़ा गुरु होता है — कल्लू प्रजापति निमोदा

करौली जिले के सपोटरा उपखण्ड के ग्राम पंचायत खेड़ला के गांव निमोदा में रक्तदाता समाजसेवी कल्लू प्रजापति के द्वारा दक्ष प्रजापति महाराज की जयंती एवं गुरु पुर्णिमा के अवसर पर जरुरतमंदों को निःशुल्क स्टेशनरी वितरण कि गरीब बच्चों की अच्छी पढ़ाई लिखाई हो सकें, कल्लू निमोदा का मानना है कि कोई भी अनपढ़ नहीं रहें,  इस गरीबी में सभी पढ़ लिख कर आगे बढ़े बच्चे ही भारत के भविष्य होते हैं सृष्टि के प्रथम राजा श्री दक्ष प्रजापति महाराज थे।
दक्ष प्रजापति महाराज का जन्मदिन उल्लास से मनाया हम सभी को जरुरतमंदों की मदद करनी चाहिए। अपने अनुसार सहयोग करें कल्लू निमोदा का मानना है कि गुरु के बिना ज्ञान नहीं मिलता, हम सभी को गुरू जी का आशीर्वाद लेना चाहिए, गुरु सबसे बड़ा है, गुरु परोपकार है गुरु की महिमा का बखान किया गया, गुरु की महिमा को बताया, प्रथम गुरु मां होती है, कल्लू निमोदा हर समय सेवा में तत्पर रहता है।
कभी रक्तदान करना, साफ-सफाई करना, पशु पक्षियों को दाना पानी डालना, पेड़-पौधे लगाना, जरुरतमंदों की हर प्रकार सेवा करते हैं , मिलजुलकर कार्य करें संगठन में शक्ति होती है

यह भी पढ़ें :   डॉक्टरों ने मिलकर अस्पताल के लिए व्हील चेयर व हीटर किया डोनेट-गंगापुर सिटी