पर्यावरण दिवस से आरंभ हुए अभियान का एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर हुआ समापन।

पर्यावरण दिवस से आरंभ हुए अभियान का एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर हुआ समापन।
वृक्षारोपण कर पूर्व राष्ट्रपति को किया याद।

सवाई माधोपुर।
टीम “हमारा पैग़ाम भाईचारे के नाम” के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस से आरंभ किये गए मिशन “कलाम साहब की याद में हरा भरा और मोहब्बत से रहे हिंदुस्तान” का समापन गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर हुसैन खान आर्मी तथा प्रोफेसर रामलाल बैरवा के नेतृत्व में खेरदा स्थित अम्बेडकर पार्क में 27 पेड़ लगाकर किया गया।
टीम सदस्य मोइन खान ने जानकारी देते हुए बताया कि रामेश्वरम स्थित श्री कलाम के पुश्तैनी घर के आंगन की मिट्टी डालकर एक रूद्राक्ष ओर 26 अशोका के पौधे लगाकर भारत रत्न, पुर्व राष्ट्रपति, मिसाइल मैन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर अभियान का समापन किया गया।
सुनील तिलकर ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा देश हित में किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला वही प्रोफ़ेसर लाल राम लाल बेरवा ने पर्यावरण में पेड़ों की महती भूमिका विषय पर अपने विचार भी प्रस्तुत किए।
ज्ञातव्य है कि टीम हमारा पैग़ाम भाईचारे के नाम” द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर खेरदा स्थित बदहाल अम्बेडकर पार्क को गोद ले कर अभियान आरम्भ किया था। अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर लगभग 500 पौधे रोपे गए।
इस अवसर पर प्रोफेसर राम लाल, पार्षद सुनील तिलकर, रूमा नाज़ सुनीता शर्मा, दिलीप शर्मा, मुजीब खान, बनवारी, इकबाल खान, सईद खान, प्रदीप, आसिफ रज़ा, सोनू सैन, जयराम नन्दपुरा, हामिद खान, गोलू आदि आदि मौजूद रहै।