निजी बिधालय मलारना डूंगर के निदेशक हारून रशीद और स्कूल स्टाफ की ओर से बामनवास ,बौली व मलारना डूँगर पंचायत समिति क्षैत्र मे आगामी 31 जुलाई 21को रिटायर्ड होने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया इस अवसर पर अपने जीवन के 60 बर्ष पूर्ण कर लम्बी सरकारी सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों मे शफीक खांन मलारना डूंगर , जफर खांन बहतैड (फलसावटा ) , भीखाराम मीना रामसिंह पुरा ( बैरखंडी) प्रभूलाल भूखा , असरार अली (शेषा) मलारना।डूंगर सहित अन्य पूर्व में सेवा पूरी कर चुके कई शिक्षक गण , बैरखंडी से पधारे पंच पटेलों , बैरखडीं विधालय का स्टाफ , राजेश मीना बरनाला ,मलारना व बहतैड के कई गणमान्य नागरिक व कर्मचारी उपस्थित थे । संस्था की ओर से सभी का माला व साफा बंधवाकर सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम मे मो० साबिर कार्यक्रम अथिकारी समग्र शिक्षा सवाई माधैपुर व अलीमुद्दीन खांन कार्यक्रम अथिकारी समग्र शिक्षा सवाई माधोपुर भी उपस्थित थे ,साबिर साहब ने रिटायर होने वाले शिक्षकों से समाज के रचनात्मक कार्यों मे लगाने का आह्वान किया । आलीमुद्दीन खांन ने इन सभी से अपने अनुभवों को समाज के शैक्षिक विकास में लगाने की बात कही , ।
सेवानिवृत पीटीआई सगीर मौहम्मद ने कहा कि आप सिर्फ सरकारी सेवा से रिटायर हो रहे हो मस्तिष्क व शरीर से नहीं इसी लिए अपने मन ,मस्तिष्क व शरीर को सदा कार्यरत व क्रियाशील बनाऐ रखना । ।
इस अवसर पर सेवानिव्रृत होने वाले शिक्षकों ने अपनी सरकारी सेवा के अनुभवों को साझा किया तथा स्वयं को सदैव समाज हित के लिऐ तैयार हारून रशुद ने सभी को संस्था में पधारने पर धन्यवाद दिया और सभी के स्वस्थ रहने की कामना की ताकि समाज को इनके अनुभवों का अधिक लाभ मिल।सके ।
इस अवसर शकील खांन ,अशफाक खान, फैयाज खान , अंसार खांन , उस्मान ,नुरूद्दीन ,बाबुलाल ,सहित बडी संख्या में शिक्षक व ग्रामीण उपस्थित थे ।