बा-बापू वृक्षारोपण महाअभियान के तहत जिले में चार लाख से अधिक पौधे लगाये जायेंगे-जिला कलेक्टर
मनरेगा से हरियाली के लिए अन्य कार्याे के प्रस्ताव पर भी की चर्चा
सवाई माधोपुर, 29 जुलाई। जिले में मानसून के दौरान बा-बापू अभियान के तहत पौधारोपण करने तथा हरियाली के लिए मनरेगा से लाइन विभागों द्वारा करवाए जाने वाले कार्याे के संबंध में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजित हुई। बैठक में समस्त विभागों को बा-बापू अभियान के तहत दिए गए लक्ष्यों के अनुसार वृक्षारोपण करने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम स्वरूप चौहान ने बताया कि बा-बापू वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले में 4 लाख 30 हजार 110 पौधे पंचायत समितियों, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, उद्यानिकी विभाग, वन विभाग द्वारा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान के तहत फलदार, छायादार पौधे लगाये जायेंगे। वहीं पोषण वाटिका भी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 1 लाख 430, कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा दस हजार, वाटरशेड दस हजार, खान विभाग पांच हजार, जल संसाधन पांच हजार, शिक्षा विभाग दस हजार एवं अन्य विभाग 7 हजार पौधे लगाएंगे। इसी प्रकार सामाजिक वानिकी द्वारा 2 लाख 31 हजार 900 एवं रणथंभौर बाघ परियोजना द्वारा 50 हजार पौधे लगाएं जाएंगे। बैठक में कलेक्टर ने मरनेगा के तहत इस योजना में किए जाने वाले कार्याे के प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई। बैठक में उपवन संरक्षक जयराम पांडे, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई एवं एक्सईएन, सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।