विधिक जागरूकता शिविर
सवाई माधोपुर 29 जुलाई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार श्रीमती श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा 29 जुलाई गुरूवार को ग्राम अल्लापुर चैराहा, खण्डेवला मोड सार्वजनिक स्थान एवं गणेशनगर चैहारा पर नालसा योजनाओं की जानकारी देने के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
श्रीमती श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने शिविर में उपस्थित आमजन को नालसा की बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएॅ और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएॅ योजना 2015 की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण और सभी स्तरो पर बच्चों के कानूनी झगडो के लिए विधिक प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करना, किशोर न्याय प्रणाली में एक माहौल तैयार करना जिसमें बच्चो को महत्व दिया जाए तथा उन्हें प्रोत्साहित किया जाए, बाल अधिकारों एवं उनकी सुरक्षा पर उपलब्ध बाल सुरक्षा सेवाओं के बारे में बडे पैमाने पर जनता को शिक्षित करने के लिए सभी हित धारकों के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करना है।