राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर 29 जुलाई। विद्या भारती राजस्थान की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की क्रियान्वयन पर पायलट प्रोजेक्ट बैठक का आयोजन किया गया।
भारतीय शिक्षा समिति, सवाई माधोपुर के जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि बैठक में क्षेत्रीय प्रशिक्षण प्रमुख राममनोहर शर्मा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को चार समूह में बांटा गया है शिशु वाटिका, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक अर्थात् ’5़3़3़4’। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत शिशु वाटिका में बस्ता विहीन कक्षा में सामूहिक रूप से सीखने-सिखाने के अनुसार गतिविधि आधारित शिक्षण कराना होगा जिसमें बालकों को सैद्धांतिक शिक्षण की अपेक्षा प्रायोगिक शिक्षण पर जोर दिया गया है। इस हेतु विद्या भारती ’मास्टर ट्रेनर’ तैयार कर रही हैं, जिसमें सवाई माधोपुर जिले से जिला सचिव जगदीश प्रसाद शर्मा तथा प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार जैन ने भाग लिया।
इस पायलट प्रोजेक्ट बैठक में राजस्थान क्षेत्र के जयपुर, जोधपुर और चितौड़ प्रान्त 30 मास्टर ट्रेनर ने भाग लिया। बैठक का संचालन जोधपुर प्रान्त के प्रान्त निरीक्षक गंगाविष्णु ने किया एवं आभार प्रकट चित्तौड़ प्रांत के प्रान्त निरीक्षक नवीन झा ने किया। बैठक का समापन क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख ओमप्रकाश शर्मा ने शांति मंत्र के साथ किया।