पथिक लोक सेवा समिति को दी घर घर औषधीय पौधे वितरण की जिमेदारी – सवाई माधोपुर

पथिक लोक सेवा समिति को दी घर घर औषधीय पौधे वितरण की जिमेदारी
सवाई माधोपुर 30 जुलाई। राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा 1 अगस्त से राज्य के सभी जिलों में घर घर औषिधि पौधे वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जावेगा।
संस्था पथिक लोक सेवा समिति को सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र के 1 से 60 वार्डो की जिमेदारी सौपी गई। औषिधीय पौधे वितरण में वार्ड के पार्षद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशासयोगनी, अध्यापक व वन विभाग के कर्मचारी संस्था के सहयोगी रहेंगे।
नगर परिषद में चैयरमेन कक्ष में हुई बैठक में चैयरमेन विमल महावर की अध्यक्षता में औषधिय पौधे वितरण कार्यक्रम की वार्ड वाइज रूपरेखा बनाई गई। जिसमें 1 अगस्त से 30 अगस्त तक शुरू हो रहे प्रथम पेज में मानटाऊन और रेल्वे कॉलोनी सहित 30 वार्डो में पौधे वितरण करने की योजना बनाई गई। जिसमे हर रोज 2 से 5 वार्डो में घर-घर औषिधीय पौधों का वितरण किया जावेगा।
बैठक में नगर परिषद आरओ नीलम कोठारी, वनमंडल के रेंजर सुरेश गुर्जर, संस्था सचिव मुकेश सीट ओर कई वार्डो के पार्षद मोजूद रहे।