समर्थ इंडिया व सीपी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में लगाया जा रहा निःशुल्क हैल्थ चेकअप व रक्तदान शिविर 10 अगस्त को , सभापति द्वारा किया गया पोस्टर विमोचन :- डॉक्टर- सरिता बंसल
गंगापुर सिटी
समर्थ इंडिया व सी पी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में दिनाँक 10 अगस्त 2021 मंगलवार को जयपुर रोड स्थित सीपी हॉस्पिटल में समर्थ इंडिया के सहयोग से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं…
समर्थ इंडिया की जिला अध्यछ व कार्यक्रम संयोजक डॉ सरिता बंसल एवम स्वास्थ्य प्रभारी व सहसंयोजक डॉ क्षितिज गुप्ता ने बताया कि विशाल रक्तदान शिविर के पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम शनिवार को नगर परिषद सभापति श्री शिवरतन जी अग्रवाल के निज निवास पर किया गया । जिसमे सभापति ने इस कार्यक्रम को कराने वाले कार्यकर्ताओ की बहुत सराहना कि एवं कहा कि एक साथ इस तरह के सभी शिविर का आयोजन करना वास्तव में प्रशंसनीय है । इसी बीच कार्यक्रम के आयोजक सचिन शर्मा ने बताया कि सभी प्रकार के विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क हैल्थचेकप में विभिन्न प्रकार की निशुल्क जांचें जैसे आंखों की जांच, दांतों की जांच, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, बीएमआई टेस्ट एवं सीनियर डॉक्टर द्वारा सभी रोगों पर निशुल्क परामर्श व स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.. जिसमें आप सभी लोग इसका फायदा उठा सकते हैं ..
सी पी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ क्षितिज गुप्ता ने बताया कि व्यस्तम समय व भागती भागदौड़ की जिंदगी के कारण समय समय पर लोगो को स्वास्थ्य की परवाह करते हुए फुल बॉडी चेकउप टाइम से पहले होने वाली बीमारीयो से तो बचाता ही है .. बल्कि उन गंभीर बीमारीओ पर खर्च होने वाले पैसे भी सेव करता है | फुल बॉडी चेकअप (पूरे शरीर की जांच) कराने की कोई उम्र नहीं होती, चाहे रिस्क फैक्टर हो या नहीं हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, यदि आपकी सेहत बिल्कुल ठीक है और आपको लाइफस्टाइल संबंधी कोई बीमारी नहीं है, तो भी अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपको 25 साल की उम्र के बाद से अपना फुल बॉडी चेकअप नियमित रूप से ज़रूर कराना चाहिए एवम हर व्यक्ति को बॉडी के साथ अपने माइंड को हेल्थी हैप्पी रखने के लिए आध्यात्मिक शिक्षा पर भी अवश्य फ़ोकस देना चाहिए.. कार्यक्रम के संयोजक डॉ सरिता बंसल ने बताया कि सभी रक्त दाताओं को उपहार स्वरूप निशुल्क हेलमेट एवं सर्टिफिकेट दिया जाएगा और सभी ऑन कॉल रक्तवीर योद्धाओं को जो कि रोजाना न जाने कितने परिवारों को रक्त की पूर्ति कर उन्हें नया जीवन दान देते है उन्हें व उनके परिवार को भगवान सदा सुखी स्वस्थ व दीर्घायु रखे ऐसी प्रार्थना कालो के काल महाकाल शिव पिता परमात्मा से उनके ध्यान व राजयोग के माध्यम से पूरे समर्थ इंडिया टीम ने विनती की..
इच्छित व्यक्ति पूर्ब में जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश शर्मा भगवती के मोबाइल नम्बर ( 9782610363 ) पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता हैं ..
समर्थ इंडिया की कोषाध्यक्ष रुचि बंसल व प्रचार मंत्री रेखा अग्रवाल ने कहा की पोस्टर विमोचन के दौरान पार्षद एवम कई गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।