विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित होगीं खेल प्रतियोगिताऐं
सवाई माधोपुर 31 जुलाई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देषानुसार राजकीय बालगृह, निजी बालगृह, आश्रय गृह एवं संप्रेषण गृहों में निवासरत बालकों के उत्साहवर्धन एवं विधिक जागरूकता बढाने के उद्देष्य से 2 से 16 अगस्त के मध्य आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के सफल क्रियान्वयन हेतु 31 जुलाई को अष्वनी विज, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सैषन न्यायाधीष) सवाई माधोपुर के निर्देषन में श्रीमती श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा ए.डी.आर. सेन्टर जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर में राजकीय बालगृह, निजी बालगृह, आश्रय गृह एवं संप्रेषण गृहों के सचिव व अधीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर रखते हुए जिला न्यायक्षेत्र सवाई माधोपुर में स्थित बाल गृह, राजकीय संप्रेषण गृह एव किशोर गृह में आवासरत बालको के मध्य सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए बालको के उत्साहवर्धन एवं विधिक जागरूकता बढाने के उद्देष्य से पोस्टर-पेंटिंग, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, कविता लेखन/गीत लेखन तथा कहानी लेखन का आयोजन किया जावेगा। बच्चों के आयु-वर्ग के अनुसार 6 से 10 वर्ष, 11 से 15 वर्ष एवं 16 से 18 वर्ष तक की आयु वर्ग में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जावेगा। राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक मय प्रमाण पत्र प्रदान किये जावेंगे।
बैठक में घनश्याम बैरवा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सवाई माधोपुर, श्रवण मीना अधीक्षक राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह सवाई माधोपुर, श्रद्धा गौत्तम सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग सवाई माधोपुर, हरीश उपाध्याय अधीक्षक त्रिनेत्र बालगृह सवाई माधोपुर, मुकेश वर्मा प्रतिनिधि मर्सी आश्रय गृह सवाई माधोपुर आदि उपस्थित थे।