विकास समिति सदस्यों द्वारा भगतसिंह पार्क से जुड़ी समस्याओं को लेकर नगरपरिषद सभापति व आयुक्त को दिया गया ज्ञापन….सभापति,आयुक्त ने सकारात्मक रूप से किया आश्वस्त…..
विकास समिति, भारत विकास परिषद व नगरपरिषद प्रशासन मिलकर आपसी सहयोग से पार्क में लाएंगे ऐतिहासिक बदलाव….. अनूठी पहल….
गंगापुर सिटी नगरपरिषद परीक्षेत्र के नसिया कॉलोनी वार्ड संख्या 22 में स्थित शहीद भगतसिंह पार्क से जुड़ी कई प्रकार की समस्याओं के निराकरण हेतु नवगठित शहीद भगतसिंह पार्क विकास समिति के सदस्यों द्वारा नगरपरिषद पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया समाजसेवी व विकास समिति वरिष्ठ सदस्य धनेश शर्मा ने बताया कि दिए गए ज्ञापन में शहीद भगतसिंह पार्क में पूर्व में समय-समय पर कॉलोनीवासियों,समाजसेवी सामाजिक संस्थाओं, भामाशाहों ,नगरपरिषद प्रशासन ,पूर्व व वर्तमान पार्षद द्वारा लगवाये गये पेड़- पौधों व अन्य व्यवस्थाओं की उचित देखभाल हेतु संवेदक(ठेकेदार) को निर्देशित करने,पार्क में बागवान(माली) की नियुक्ति करने,पार्क की चारदीवारी को ऊंचा कर तकनीकी रूप से फेंसिंग कराने,पार्क में हाई मास्क लाइट लगवाने, पार्क में कचरे के उचित निस्तारण हेतु कचरापात्र रखवाने, पार्क की नियमित सफाई हेतु नगरपरिषद द्वारा दो सफाईकर्मियों की नियुक्ति करने सहित मानसून सत्र में वर्षा के समय में लगाए जाने वाले पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री- गार्ड प्रदान करने का आग्रह किया गया है जिससे आगामी समय में शहीद भगतसिंह पार्क शहर स्थित अन्य पार्कों की भांति हरा-भरा व सुसज्जित हो सके ! शर्मा ने बताया कि इस दौरान नगरपरिषद सभापति शिवरतन गुप्ता व आयुक्त दीपक चौहान द्वारा पार्क समिति सदस्यों को विकास समिति व भाविप शाखा सुभाष के साथ साथ मिलकर आपसी सहयोग से शहीद भगतसिंह पार्क से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का उचित निराकरण कराकर पार्क को सभी आवश्यक सुविधाओं युक्त, सुसज्जित व हरा-भरा कराने सहित ऐतिहासिक बदलाव लाने में सकारात्मक सहयोग देने का पूर्ण आश्वासन दिया गया जिस पर सभी विकास समिति सदस्यों द्वारा उनका धन्यवाद देते हुये आभार प्रकट किया गया साथ ही सभी समिति सदस्यों ने अपनी ओर से सहयोग हेतु हमेशा तत्पर रहने का विश्वास दिलाया ज्ञापन देने के दौरान पार्षद रामबाबू शर्मा, कमलेश महावर,धनसिंह मावई,हेमन्त शर्मा निदेशक कुहू स्कूल,सूरज प्रसाद गर्ग निदेशक नवीन स्कूल, सुरेश चंद शर्मा,समाजसेवी धनेश शर्मा, देवांग पाठक, शशांक मीणा, संजय अरोड़ा, राजेश पाल, नरेंद्र जैन, अशोक शर्मा टी स्टॉल वाले, राजीव नरूका,मनोज शर्मा, मनोज मीणा, पिंटू गुर्जर ,पूर्व पार्षद पन्नी देवी,अशोक शर्मा,भरत लाल,राजेंद्र शर्मा ,सुनील शर्मा और अन्य कई शहीद भगत सिंह पार्क विकास समिति के सदस्य उपस्थित रहे