ड्रिप संयंत्र अनुदान के लिए 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
सवाई माधोपुर, 11 अगस्त। उद्यान विभाग की ओर से सूक्ष्म सिंचाई संयंत्रों पर अनुदान लेने के इच्छुक किसानों से 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक चन्द्रप्रकाश बड़ाया ने बताया कि किसानों को फव्वारा, ड्रिप सिस्टम, मिनी स्प्रिंकलर एवं रेनगन पर अनुदान प्राप्त करने के लिए ‘‘राज किसान पोर्टल’’ पर आवेदन करना होगा। यदि दस्तावेजों में कोई कमी या त्रुटि पाई जाती है तो उस आवेदन को ऑनलाइन वापस ‘‘बैक टू सिटीजन’’ किया जाएगा। ऐसी स्थिति में किसान को 15 दिवस के अंदर कमी पूर्ति एवं सुधार कर ई-मित्र के माध्यम से वापस वांछित दस्तावेजों को अपलोड करवाना होगा। कृषक पात्रता एवं ऑनलाइन वरीयता के आधार पर लक्ष्यों के अनुसार न्यूनतम 0.4 हैक्टर अधिकतम 5.0 हैक्टर क्षेत्र के लिए अनुदान स्वीकृत किया जाएगा।