स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता के साथ जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव की तैयारियों को मुस्तैदी के साथ समय पर पूरा करें प्रकोष्ठ प्रभारीः जिला निर्वाचन अधिकारी
चुनाव के लिए गठित प्रकोष्ठों के प्रभारियों सेे अब तक की गई तैयारियों की प्रगति समीक्षा कर दिए निर्देश
सवाई माधोपुर, 12 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) राजेन्द्र किशन ने पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य चुनाव के लिए जिले में गठित विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों एवं सहायक प्रभारियों की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लेकर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दल गठन, प्रशिक्षण, मतगणना, टेंडर और डाक मत पत्र मुद्रण, स्ट्रॉंग रूम, मतदान और मतगणना कार्मिकों को ऑनलाइन भुगतान, आवश्यक वाहनों के अधिग्रहण, आचार संहिता की पालना समेत प्रत्येक बिन्दु पर विस्तार से चर्चा की। मतगणना जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी विद्यालय साहूनगर में होगी। यहीं से मतदान दल अन्तिम प्रशिक्षण के बाद रवाना होंगे। डीईओ ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को वहॉं सभी कार्य राज्य निर्वाचन आयोग के मानक अनुसार जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रकोष्ठ प्रभारियों से अपने-अपने प्रकोष्ठ की कार्य योजना एवं अब तक की गई तैयारियों पर चर्चा करते हुए दी गई जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव का कार्य समयबद्ध कार्यक्रम है, इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी संबंधित अपने अपने कार्य को समय पर एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करें। आपसी समन्वय एवं टीम भावना के साथ दिए गए दायित्वों को पूरा किया जाए। उन्हांेने कोविड गाइड लाइन एवं एसओपी की अक्षरशः पालना करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के संबंध में भी निर्देश दिए।
बैठक में मतदान दलों के प्रशिक्षण, मतदान दलों के गठन के साथ ही अन्य प्रकोष्ठों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। तैयारी समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर सामान्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में भी संबंधित प्रभारी को निर्देश दिए। बैठक में स्टोर प्रभारी, पहचान पत्र प्रभारी को पूरी तैयारियों के साथ कार्य के निर्देश दिए।
प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन ने आचार संहिता पालना प्रकोष्ठ के प्रभारी को निगरानी रखने एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में ग्रुपिंग चार्ट प्रभारी एवं रूटचार्ट प्रकोष्ठ के प्रभारी को ग्रुपिंग रूटचार्ट तैयार करने, वाहनों की आवश्यकता के अनुसार अधिग्रहण संबंधी कार्यवाही के निर्देश भी दिए।
बैठक में भंडार, अल्पाहार, प्रशिक्षण के दौरान आवश्यक सामग्री की उपलब्धता, सामग्री के बेग तैयार करने सहित अन्य तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार लेखा प्रकोष्ठ, शिकायत एवं कंट्रोल रूम प्रकोष्ठ के प्रभारी से प्रगति समीक्षा कर निर्देश दिए।
सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों से उन्होंने बिंदूवार समीक्षा करते हुए अपने-अपने प्रकोष्ठ के कार्याे को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से सवाल जवाब करते हुए कार्याे को गति देने के निर्देश दिए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सरूज सिंह नेगी, सीईआंे जिला परिषद रामस्वरूप चौहान, यूआईटी सचिव महेन्द्र मीना, उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, एलओ चंद्रशेखर, टीओ जितेन्द्र जैन, सहायक निदेशक जनसंपर्क ब्रजेश सामरिया, डीआईओ राजकुमार शर्मा, सहायक प्रभारी मीडिया सुरेश गुप्ता सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी उपस्थित थे।