सेवा का पर्याय है स्काउटिंग मिथलेश शर्मा
सवाईमाधोपुर, 12 अगस्त। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के स्थानीय अधिकारियों ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मिथिलेश शर्मा की पदोन्नति एवं नये पद पर कार्यग्रहण करने पर गुरूवार को उनका स्वागत किया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) नाथूलाल, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर दीपक शुक्ला का भी सम्मान किया गया।
मिथलेश शर्मा ने कहा कि सेवा का पर्याय स्काउटिंग है। स्काउट गाइड गतिविधियों के माध्यम से प्रत्येक विद्यार्थी में स्व अनुशासन, स्वाबलंबन, आत्मविश्वास, विश्व बंधुत्व भाव, प्रकृति प्रेम, कला कौशल विकास, समाज सेवा एवं देश प्रेम जैसे गुणों का विकास होता है। उनका प्रयास रहेगा कि प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधियों का सक्रिय संचालन हो। नाथू लाल ने कहा कि स्काउटिंग से विद्यार्थी का शारीरिक, बौद्धिक, मानसिक, चारित्रिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक विकास होता है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर आलोक शुक्ला ने कहा कि स्काउटिंग के माध्यम से एक बेहतर नागरिक तैयार होता है जो समाज और देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है।
कार्यक्रम में सी.ओ. स्काउट चन्द्र शंकर श्रीवास्तव , सी ओ गाइड दिव्या, प्रधानाध्यापक रविन्द्र जैन, स्थानीय संघ सचिव बोंली भुवनेश बाबू शर्मा, शशि भूषण शर्मा, हारून अहमद, महेश सेजवाल, जुगराज बैरवा, संजय कुमार शर्मा, कमलेश कुमार शर्मा, महावीर प्रसाद जैन आदि उपस्थित थे।
—000—