विद्यार्थी संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी आवेदन आमंत्रित
सेवानिवृत कार्मिक/निजी अभ्यार्थियों को छात्रावासों मंे गैस्ट फैकल्टी के रूप में
लगाया जायेगा
सवाई माधोपुर, 16 अगस्त। राजकीय छात्रावासों में विद्या सम्बल योजना के तहत सत्र 2021-22 में 18 छात्रावासों में कठिन विषयों गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी के लिए कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों के अध्यापन के लिए सेवा नियमों में अंकित योग्यता आदि की पात्रता रखने वाले सेवानिवृत कार्मिक/निजी अभ्यार्थियों को गैस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जायेगा। इसके लिए इच्छुक एवं निर्धारित योग्यता वाले सेवानिवृत्त कार्मिक/निजी अभ्यर्थियों से 25 अगस्त तक आवेदन मांगे गए है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुनील गर्ग ने बताया कि गैस्ट फैैकल्टी का चयन निर्धारित योग्यता/शैक्षणिक योग्यताओं के आधार पर निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक परीक्षा मंे प्राप्त प्राप्तांकों के आधार पर होगा।
इच्छुक अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता के समस्त दस्तावेजों की प्रतिलिपि व अध्यापन अनुभव की प्रति कार्यालय सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सवाई माधोपुर में 25 अगस्त तक जमा करवा सकते हैं।