हेल्प टू चिल्ड्रन योजना के लिए किया जन जागरण
सवाई माधोपुर 19 अगस्त। चाइल्डलाइन स.मा. टीम एवं मर्सी आश्रय गृह के स्टाफ ने जिला मुख्यालय के खेरदा में डोर टू डोर सर्वे कार्यक्रम का आयोजन कर कोविड-19 के दौरान अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों का सर्वे किया।
जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव श्वेता गुप्ता द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार कॉलोनी वासियों एवं बच्चों को हेल्प टू चिल्ड्रन स्कीम के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी पोस्टर भी लगाये। इस दौरान बच्चों को संभावित तीसरी लहर से भी सतर्क किया गया। अवेयरनेस प्रोग्राम के दौरान चाइल्डलाइन के दशरथ बैरवा, हनुमान सैनी एवं शेल्टर होम के वरुण राठौर, नरेंद्र पहाड़िया एवं अभय त्रिवेदी मौजूद रहे।