निजामुददीन -जनशताब्दी समेत 4 ट्रेन 31 तक रद्द वलसाड और बांद्रा ट्रेन मेरठ तक लाएगी
वैष्णोदेवी -कोटा और पश्चिम के मार्ग बदले गंगापुर सिटी
यात्रीगण ध्यान दे.. अगर आप ट्रेन से सफर करने की तैयारी में है तो यह खबर आपके लिए अहम है। हजरत निजामुददीन रेलवे स्टेशन पर कार्य किया जा रहा है। इस वजह से कोटा -निजामुददीन और निजामुददीन से कोआ जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 28 से 31दिसंबर तक रद्द रहेगी। वहीं, हजरत निजामुददीन -उदयपुर और उदयपुर -हजरत निजामुददीन सुपरफास्ट ट्रेन 31 दिसंबर तक अंद रहेंगी। इसके अलावा वलसाड- हरिद्वार व हरिद्वार तथा बांद्रा -हरिद्वार और हरिद्वार बांद्रा 29 से 31 दिसंबर तक सिर्फ मेरठ के कैट रेलवे स्टेशन तक ही जाएगी। दो अन्य ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए है। जो भरतपुर नहीं जाएगी।
कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक एके पाल ने बताया कि 02059/02060 कोटा एक्सप्रेस 31 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। 02963 हजरत -निजामुददीन -उदयपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 29 से 31 दिसंबर और 02964 उदयपुर -हजरत निजामुददीन 30 दिसंबर तक रद्द रहेगी। 02964 बांद्रा -हरिद्वार ट्रेन 30 दिसंबर तक मेरठ कैट रेलवे स्टेशन तक ही जाएगी। 09112 हरिद्वार- वलसाड़ एक्सप्रेस 30 दिसंऔर गाड़ी संख्या 09018 हरिद्वार- बांद्रा एक्सप्रेस 31 दिसंबर को मेरठ के कैट स्टेशन तक ही चलेगी।