पंचायती राज चुनाव प्रचार प्रसार का अंतिम दिवस
पंचायत समिति व जिला परिषद के प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार में भाजपा ने झोंकी ताकत
राजस्थान राज्य में इन दिनों पंचायती राज चुनाव की सरगर्मियां देखते ही बन रही हैं । चहुँओर प्रत्याशियों के द्वारा प्रचार-प्रसार के अंतिम दिवस में अपनी ताकत शीर्ष नेतृत्व के वरिष्ठ नेताओं के सानिध्य में झोंकी गयी, इसी संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी गंगापुर सिटी के पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर द्वारा प्रचार- प्रसार के अंतिम दिवस में प्रातः 8:00 बजे से खारवाल अस्ट्रोली, अलीगंज ,बैरवा ढाणी, ,खुटला गांव, सहजपुरा ,सलोना सहित गंगा जी की कोठी ,जाट बडौदा, खानपुर बड़ौदा ,छावा की बगीची ,छावा ,ताजपुर और चुली ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत वार्ड नंबर 1 भाजपा प्रत्याशी रामराज मीणा, वार्ड नंबर 8 रवीना सैनी, जिला परिषद प्रत्याशीयो के लिए , दूध की डेरी परीक्षेत्र जाट बड़ौदा ,ताजपुर वार्ड नंबर 19के भाजपा प्रत्याशी इंद्राज मीणा तथा वार्ड नंबर 20 से रुक्मणी देवी, वार्ड नंबर 21 से रामपति देवी के समर्थन में ग्रामीण क्षेत्र के आमजन से नुक्कड़ सभाओं के माधयम से व घर- घर पहुंचकर हाथ जोड़ते हुए मान- मनुहार कर भाजपा के पक्ष में मत एवं समर्थन की पुरजोर अपील की । स्थानीय भाजपा चुनाव कार्य प्रभारी मिथलेश व्यास व मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया किइस दौरान स्थानीय ग्रामीण आमजन ने अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान की कॉन्ग्रेस सरकार के कार्यकाल की स्थितियों से हम संतुष्ट नहीं हो कर अब पूरी तरीके से भारतीय जनता पार्टी को मन से मत और समर्थन देने का कार्य कर भाजपा का प्रधान एवं जिला प्रमुख बनाने का अच्छा काम करेंगे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सवाई सिंह राजावत ,गिरधारी सोनी ,महामंत्री मिथलेश व्यास ,नवल दनगस ,आरसी गुर्जर, मनोज कुनकटा, ओमी पटेल ,बलराम गुर्जर और अन्य कई भाजपा ग्रामीण क्षेत्रीय कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे