पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव के तहत प्रथम चरण में गंगापुर एवं बामनवास
में पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए हुआ मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण, दिनभर करते रहे मॉनिटरिंग
सवाई माधोपुर, 26 अगस्त। गंगापुर सिटी और बामनवास पंचायत समिति क्षेत्रों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिये गुरूवार को पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था और कोविड-19 गाईडलाइन व प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना के साथ शांतिपूर्वक और निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हुआ। संवेदनशील और अति संवदेनशील केन्द्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये थे। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने मतदान केन्द्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोपहर में गंगापुर सिटी एडीएम कार्यालय में बैठकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से पल-पल का फीडबैक लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अपरान्ह 3 बजे तक बामनवास में 42.62 प्रतिशत तथा गंगापुर सिटी में 38.95 प्रतिशत मतदान हो चुका था। सुबह साढे 7 बजे से शुरू हुये मतदान को लेकर युवाओं, दिव्यांगों में काफी उत्साह दिखा।
जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वप्रथम सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर बामनवास पंचायत समिति के गोठ मतदान केन्द्र पहुंचे। उस समय मॉक पोल की प्रक्रिया अन्तिम चरण में थी। उन्होंने मतदान केन्द्र पर सुविधाओं का जायजा भी लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी इसके बाद बाटौदा , मीना पाडा ,तलावडा, हिगोटिया पहुंचे । उन्होंने मतदाताओं से बातचीत की तथा 2 गज दूरी बनाकर लाइन में लगने की बात कही। इसके बाद एडीएम कार्यालय में बैठकर दोनों पंचायत समिति क्षेत्रों में मतदान से जुडी एक-एक गतिविधि का पल-पल फीडबैक लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। अपरान्ह 3 बजे वजीरपुर सहित क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थायें देखी। एसपी राजेश सिंह ने भी कई मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा मतदान केन्द्र के बाहर भीड न करने देने के निर्देश दिये, पुलिस कार्मिकों की हौसला अफजाई की। इसी प्रकार राज्य निर्वाचन आयोग से नियुक्त पर्यवेक्षक महेन्द्र कुमार पारख ने उदेई कलां, छोटी उदेई, पीलोदा, बाढ कलां, खूंटला, कोयला, पिपलाई, खेडली, डाबर, चांदनहोली, बिछोछ सहित अन्य मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुबह 10 बजे तक गंगापुर सिटी में 9.01 प्रतिशत एवं बामनवास में 9.82 प्रतिशत तथा दोपहर 12 बजे तक गंगापुर सिटी में 21.06 प्रतिशत तथा बामनवास में 22.77 प्रतिशत मतदान हो चुका था।