कलेक्टर ने किया सामान्य चिकित्सालय गंगापुर का औचक निरीक्षण
ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश
सवाई माधोपुर, 26 अगस्त। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने गुरूवार को दोपहर में सामान्य चिकित्सालय पहुंचकर कर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां नगर परिषद के तत्वावधान में किए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्य को देखा तथा निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर इससे ऑक्सीजन सप्लाई अस्पताल के प्रत्येक बेड तक पहुंचाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्य, सप्लाई पाइप लाइन एवं अन्य कार्याे के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर ने सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ डॉ दिनेश गुप्ता, फिजिशियन डॉ अकरम मोहम्मद सहित अन्य चिकित्सकों से चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबेक लिया। कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त गंगापुर एवं ऑक्सीजन प्लांट की सामग्री सप्लाई करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि को बकाया कार्य शीघ्र पूरा करवाकर ऑक्सीजन प्लांट को चालू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर को पीएमओ ने बताया कि सामान्य चिकित्सालय गंगापुर में ऑक्सीजन की समुचित उपलब्धता के लिए दोनों ऑक्सीजन प्लांट से लगभग 150 से अधिक बेड पर सीधे ऑक्सीजन सप्लाई हो सकेगी। इसी प्रकार चिकित्सालय में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं सिलेंडर की पर्याप्त उपलब्धता है। ऐसे में यदि कोरोना की संभावित तीसरी लहर आती भी है तो ऑक्सीजन के लिए परेशानी नहीं होगी।
कलेक्टर ने चिकित्सालय में आने वाले वाले आउटडोर रोगियों की संख्या, दवाईयों की उपलब्धता, निशुल्क जांच सुविधा सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मरीजों से संवाद कर चिकित्सा सुविधा एवं व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबेक प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम गंगापुर नवरतन कोली भी मौजूद रहे।