गंगापुर सिटी घास मंडी की पुलिया कई दिनों से क्षतिग्रस्त थी लोगो ने सभापति से शिकायत कर क्षतिग्रस्त पुलिया के बारे मे अवगत कराया लोगों द्वारा बताया गया कि टूटी पुलिया के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है कई बार जाम के हालात पैदा होते हैं क्योंकि पुलिया से एक रास्ता ट्रक यूनियन एवं दूसरा रास्ता कल्याण जी के मन्दिर की तरफ जाता है!
लोगों की शिकायत पर सभापति शिवरतन अग्रवाल सुबह पुलिया का निरीक्षण करने पहुंचे वहीं पर सभापति ने तुरंत संवेदक को बुलाकर कहा कि पुलिया के निर्माण का कार्य जल्द प्रारम्भ करे एवं कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से करे साथ ही पुलिया के ऊपर जाल लगाये जिससे नाली आसानी से साफ हो जावे
इसके बाद सभापति ने शहरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर में जहां जहां पुलिया, नाले एवं नालिया क्षतिग्रस्त है उन्हे जल्द ही ठीक किया जायेगा ईस मौके पर पूर्व प्रधान हरिगोविन्द कटारिया, पार्षद मदन पचौरी, पार्षद कमलेश महावर, संवेदक रामचरण कटारिया, संवेदक अरविंद शर्मा पूर्व पार्षद करण कटारिया एवं स्थानीय लोग मोजूद रहे
इसके बाद एल एंड टी द्वारा शहर में चल रहे कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे सभापति ने एल एंड टी प्रबंधक से कहा कि जिस जिस कॉलोनी में आपके द्वारा सड़क एवं नालिया क्षतिग्रस्त हुईं हैं उन्हें जल्द बनाकर कार्य पूर्ण करे साथ ही कई चैंबर ढके हुए नही है उन्हे ढके जाएं इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है टूटे हुए चैंबर के ढक्कनों को बदलकर नए ढक्कन लगाएं कई चैंबर उपर नीचे है उन्हे सही स्थिति मे करे।