सभी विभाग एक-एक ग्राम पंचायत का माइक्रो प्लान तैयार कर लें-एडीएम

सभी विभाग एक-एक ग्राम पंचायत का माइक्रो प्लान तैयार कर लें-एडीएम
सवाई माधोपुर, 13 सितंबर। 2 अक्टूबर से ‘‘प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021’’ शुरू होगा। इसकी तैयारियो के सम्बंध में सोमवार को एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी ने कलेक्ट्रेट में सभी सम्बंधित अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग का ग्राम पंचायतवार माइक्रो प्लान तैयार करे लें। इस प्लान में यह स्पष्ट रूप से दर्शित होगा कि तैयारी कैम्प, मुख्य कैम्प, फॉलो अप कैम्प में वह विभाग क्या-क्या कार्य करेगा, इसके लिये कितने संसाधन व मानव संसाधन की आवश्यकता रहेगी, किस प्रकार के कार्य को कितनी टाइम लिमिट में पूर्ण करना है। अपने विभाग के ग्रास रूट कार्मिकों को इस अभियान के प्रति सेंसिटाइज भी करें।
एडीएम ने बताया कि इस अभियान में प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगेगा जिसमें 19 विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे जो मौके पर ही समस्या समाधान करेंगे। शिविर में राजस्व, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, पीएचईडी, कृषि, जनजाति क्षेत्रीय विकास, ऊर्जा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सैनिक कल्याण, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य , खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आयोजना, पशुपालन, श्रम, आयुर्वेद, सहकारिता एवं डेयरी, सार्वजनिक निर्माण, शिक्षा और वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
एडीएम ने निर्देश दिये कि विभिन्न राजकीय विभागों को राजकीय कार्यालय , विद्यालय, ए.एन.एम., पी.एच.सी. भवन निर्माण के लिये भूमि की आवश्यकता है तो प्रस्ताव तैयार कर भिजवायें तथा सेट-अपार्ट की कार्रवाई भी इसी समय करवा ले। यदि किसी विभाग का किसी भवन, भूमि, सडक पर कब्जा तो है लेकिन रेकार्ड में दर्ज नहीं है तो दर्ज करवा लें।
शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। मुख्य शिविर से पूर्व तैयारी शिविर भी लगेगा जिसमें सम्बंधित अधिकारी ग्राम पंचायत का दौरा कर अपने-अपने विभाग से सम्बंधित समस्याओं, मांगों की पहचान कर उनके समाधान की कार्य योजना बनायेंगे, संसाधन जुटायेंगे। मुख्य शिविर के बाद फॉलो अप शिविर लगेगा जिससे पता चलेगा कि मुख्य शिविर प्रभारी द्वारा दिये गये आदेश की कितनी पालना हुई, शिविर में आयी कोई समस्या अब भी लम्बित तो नहीं है।
सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार प्रत्येक पटवारी से रिपोर्ट लें कि उनके क्षेत्र में अतिक्रमण, सीमाज्ञान, पत्थरगढी, रास्ता, आपसी सहमति से खाता विभाजन, गैर खातेदारी से खातेदारी के कितने प्रकरण लिखित में लम्बित हैं, इसके अतिरिक्त सर्वे कर ऐसे प्रकरणों की भी लिस्ट बनवायें जो अभी तक लिखित में नहीं आये हैं लेकिन शिविर में इनके आवेदन आ सकते हैं। इन सभी के निस्तारण का ड्राफ्ट अभी से तैयार कर लें।
तैयारी शिविर में जेवीवीएनल के अधिकारी बिल में गडबडी, झूलते और छतिग्रस्त तार, डिमांड नोट जमा करवाने के बाद भी कनेक्शन न होना, कनेक्शन फाइल जमा करवाने के काफी समय बाद भी डिमांड नोट जारी न करना, जले ट्रांसफार्मर को न बदलना, अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की मांग जैसे बिन्दुओं की समीक्षा करेेंगे तथा मुख्य शिविर के दिन इसका समाधान करेंगे। कुछ समस्याओं के निस्तारण के लिये 2 दिन व 10 दिन की अवधि भी निर्धारित की गई है। शिविर में आने वाले 30 साल से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति के ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की निःशल्क जॉंच करने तथा जरूरत वाले लोगों को दवा वितरण के लिये मुख्य शिविर में चिकित्सा विभाग स्टाल लगायेगा। बैठक में एडीएम ने पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, ग्रामीण विकास समेत प्रत्येक विभाग के अधिकारी को उनके विभाग द्वारा तैयारी शिविर, मुख्य शिविर और फॉलोअप शिविर में किये जाने वाले कार्य की विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर एसडीएम कपिल शर्मा समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।