60 दिन के लक्ष्य का 97 प्रतिशत 42 दिन में ही हासिल
सवाईमाधोपुर, 13 सितम्बर। घर-घर औषधि योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई।योजना के अंतर्गत अब तक हुए पौध वितरण की समीक्षा की गई।
टास्क फोर्स के सदस्य सचिव डीएफओ जयराम पाण्डेय ने बताया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 10,14,832 पौध वितरण किया जाना है। प्रथम चरण में 5,38,384 तथा द्वितीय चरण में 4,76,448 पौध वितरण किया जाना है। प्रथम चरण 1 अगस्त से 30 सितंबर तक चलाया जा रहा है। द्वितीय चरण 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा। 12 सितम्बर तक 5,21000 पौधें पौधों का वितरण किया जा चुका है जो लक्ष्य का 97 प्रतिशत है।
एडीएम ने द्वितीय चरण पौध वितरण के लक्ष्य प्राप्ति हेेतु तहसील स्तर पर गठित प्रबोधन एवं समन्वय समिति तथा ग्राम पंचायत स्तर पर गठित क्रियान्यवन एवं समन्वयं समिति के शीध्र बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नोडल एजेंसी वन विभाग है लेकिन अन्य सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी भी पौध वितरण में जागरूकता वृद्धि एवं पौध वितरण में सहयोग का हर सम्भव प्रयास करें।