मां सावित्री बाई फूले भारत की पहली शिक्षिका का 191वां जन्म दिवस मनाया गया-बौली

भूखंड मुख्यालय बोली के सैनी छात्रावास मैं “सैनी विकास संस्थान” द्वारा मां सावित्री बाई फूले भारत की पहली शिक्षिका का 191वां जन्म दिवस मनाया गया !
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रहलाद जी माली द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके प्रारंभ किया गया !
सभी प्रबुद्ध जनों ने मां सावित्री बाई फुले के जीवन पर प्रकाश डाला और उनकी उपलब्धियां गिनाई!
महाराष्ट्र सरकार व राजस्थान सरकार ने 3 जनवरी को शिक्षक दिवस पर राजकीय अवकाश घोषित किए जाने पर सभी समाज बंधुओं ने सरकार का अभिवादन किया और उन्हें बधाई दी !
कार्यक्रम में अध्यक्ष रामकिशोर माली, उपाध्यक्ष मुकेश माली, नंदकिशोर माली, जिला प्रमुख गोपाल माली, परमानंद माली, प्रेमराज माली, सोजी राम जी माली अध्यापक, शिवदयाल जी माली, बब्बू जी माली, मीठालाल माली, कमलेश माली व बौंली के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे !

यह भी पढ़ें :   प्रदेश के सभी जिलों में होने वाले ड्राय रन की सभी तैयारियां पूर्ण -चिकित्सा मंत्री

देखें विडियो