कस्बे से बाईपास जाने वाली सड़क से निकलना हुआ मुश्किल-मलारना चोड

कस्बे से बाईपास जाने वाली सड़क से निकलना हुआ मुश्किल
मलारना चोड  3 जनवरी। कस्बे से लालसोट बाईपास की ओर जाने वाली मुख्य सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़क इन दिनों बहुत ही खराब स्थिति में है। जिससे वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों व पैदल आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। विशेषकर दुपहिया वाहन चालक आए दिन गिरते रहते हैं।
वहां रहने वाले मोरेल परियोजना के चेयरमैन कांजी लाल मीणा ने बताया कि यह सड़क पिछले तीन-चार वर्षो से खराब है किसके बारे में समय-समय पर पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता एवं ग्राम पंचायत को अवगत कराया गया है। परंतु आबादी के मकानों की जल निकासी के लिए नाली व्यवस्था नहीं होने से यह समस्या खड़ी होती है। कांजी लाल मीणा ने बताया कि पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता द्वारा इस सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिलने की बात कही गई थी जिस बात को काफी समय हो चुका है। आखिर प्रश्न उठता है कि जब स्वीकृति आ ही गई है तो इस सड़क का निर्माण कब होगा। सड़क खराब होने से कस्बे से निकलने वाली सारी बसें बाईपास से होकर निकलती है। जिससे ग्राम वासियों को 1 किलोमीटर दूर पैदल चलकर बैठना पड़ता है। कस्बेवासियों ने शीघ्र समस्या का हल करवाने की मांग की है।
देखे वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=Ex2Igwggraw