गोठवाल ने रीट परीक्षार्थियों की सेवा के लिए जताया आभार
सवाई माधोपुर 27 सितम्बर। भाजपा प्रदेष मंत्री जितेन्द्र गोठवाल ने रीट अभ्यर्थीयो के लिये भोजन एवं आवास की अच्छी व्यवस्था करने पर सर्व समाज व सभी संस्थाओं का आभार जताते हुऐ धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही पेपर लीक मामले में प्रषासन व सरकार की लापरवाही, सरकार परीक्षा को लेकर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया है।
गोठवाल ने रीट अभ्यर्थीयो की हुई परीक्षा को लेकर प्रत्येक जिले में सर्व समाज व सामाजिक व सभी संस्थाओं द्वारा परीक्षार्थीयो के लिये आवास व भोजन की निःषुल्क व उचित व्यवस्था के लिए सर्व समाज व सभी संस्थाओं की सराहना की व उनको धन्यवाद दिया। उन्होने बताया कि इस प्रकार का सहयोग देखना बहुत अच्छा लगा इससे सभी लोगो में एक दुसरे के प्रति प्रेम बढता है व आपसी सोहार्द की भावना बनी रहती है।
इसके साथ ही प्रदेष मंत्री जितेन्द्र गोठवाल ने बताया कि गंगापुर व अन्य जगहो से पेपर लीक होने के मामले सामने आये है, ऐसा होना दूर्भाग्यपूर्ण है यह सरकार व प्रषासन की लापरवाही को दर्षाता है। परीक्षार्थीयो के साथ अन्याय है। ऐसा लग रहा था जैसे सरकार परीक्षा को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।