ईस्ट कैनाल परियोजना के लिए करूंगा आन्दोलन – डाॅ किरोड़ीलाल
बामनवास 27 सितम्बर। चाँदनहोली में तीन दिवसीय महासत्संग के समापन समारोह के रविवार को मुख्यअतिथि डाँ किरोडीलाल मीणा कार्यक्रम में आते समय खेड़ली में स्वागत किया।
इस अवसर पर डाॅ किरोड़ीलाल ने कहा कि 5 लाख लोगों को लेकर ईस्ट कैनाल परियोजना को स्वीकृत करवाने के लिए जयपुर में आन्दोलन करूंगा। बजरी अवैध कारोबार को लेकर कहा इससे मेरे क्षेत्र में मकान, स्कूल कमरे आदि काम बंद हो गया जिसे चालू करवाने के लिए 29 सितम्बर को मलारना डुंगर में आने का नौता दिया। डाॅ किरोड़ीलाल ने मुख्य सड़क से रामखिलाड़ी के मकान तक गंगापुरसिटी कृषि मण्डी से स्वीकृत सीसी सड़क का उदघाटन भी किया।
महासत्संग में पूर्व जिला प्रमुख पंखीलाल मीणा, पूर्व जिला परिषद् सदस्य गिर्राज भावड़, भाजपा नेता रामविलास लालसोट, हरकेश मटलाना, शम्भू गुर्जर खेड़ली, रामकेश गुर्जर, श्यामलाल माली, अनिल बैन्दाड़ा, संत ऋषि सहित सैकड़ों लोग उपस्थिति थे।